सीएम योगी के काफिले पर हमला करने वाले सपा छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया था. लेकिन इस दौरान हुई लापरवाही के कारण लखनऊ पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अब लखनऊ पुलिस पहले की गलती को दोहराना नहीं चाहती नहीं है.
सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने सपा युवा दल के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव और वीपी मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
LIU की लिस्ट में 27 उपद्रवी शामिल:
- पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए संदिग्ध उपद्रवियों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है.
- लखनऊ पुलिस ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की है.
- महानगर, हसनगंज आशियाना, इलाके में छापेमारी की गई.
- LIU ने 27 छात्र-छात्राओं की लिस्ट दी है जो संदेह के दायरे में हैं.
- इनमें समाजवादी छात्रसंघ के अलावा आइसा के छात्रों का नाम भी शामिल है.
- गौरतलब है कि सीएम योगी के फ्लीट पर हमला होने के बाद लखनऊ पुलिस चौकन्नी है.
- पीएम के लखनऊ दौरे पर ऐसी कोई चूक न हो, इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.
- संदिग्धों को दबोचने के लिए पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है.
- सीएम के काफिले पर हमले की घटना के बाद लखनऊ पुलिस पर सवाल उठे थे.
- एसएसपी इस प्रकार की वारदात को लेकर सतर्क हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें