बहुजन समाज ने गुरूवार 10 अगस्त को राजधानी लखनऊ के 12 मॉल एवेन्यू स्थित अपने स्टेट कार्यालय में यूपी के सभी पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष बैठक की. इस बैठक में बीएसपी मूवमेंट के लिए तन, मन और घन से काम करना साथ ही ‘बीएसपी का सपना, सरकार हो अपनी’ के अलख को जगाये रखने का संकल्प दोहराया गया. बता दें कि इस बैठक में यूपी के स्टेट यूनिट के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों के पदाधिकारी और ज़िम्मेदार कार्यकर्ता शामिल रहे. इस बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहीं.
मोदी सरकार के हथकंडों के चलते देश में भय और आतंक जैसा माहौल-
- बसपा स्टेट कार्यालय में आज एक विशेष बैठक की गई.
- इस बैठक को संबोधित करते हुए बसपा सुरिमो मायावती ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
- उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार साम, दाम, दण्ड, भेद जैसे हथकंडे अपना रही है.
- साथ ही इस सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक नीति और व्यवहार के चलते देश भर में भय , आतंक , हिंसा और बेचनी और एक प्रकार की अफरातफरी जैसा माहौल है.
- उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों ,पिछड़े व् मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार उपेक्षा, भेदभाव तथा नाइंसाफी कर रही है.
- जिसे आज देश भर में महसूस किया जा रहा है.
- उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार का रवैया निरंकुश और दमन कारी होता जा रहा है.
एक राजनितिक पार्टी के साथ मिशनरी मूवमेंट भी है बसपा-
- मायावती ने अपने संबोधन में कहा कि बीएसपी एक राजनितिक पार्टी के साथ एक मिशनरी मूवमेंट भी है.
- ये मूवमेंट बाबा साहब आंबेडकर के कारवां की देश में एक मात्र पार्टी है.
- जिसने आपने राजनैतिक सफ़र में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं.
- उन्होंने कहा कि 2017 में पार्टी ने आम चुनाव की अपेक्षा सबसे कम सीट जीत पायी.
- जिसका कारण पार्टी की कमजोरी नही बल्कि वो साजिशें हैं जो पार्टी के नेतृत्व के विरुद्ध की जा रही है.
- उन्होंने कहा कि ये स्थिति हमेशा बरकरार रहने वाली नही है.
- मायावती ने कहा कि बीजेपी व् आरएसएस की संक्रीर्ण जातिवादी व् सांप्रदायिक जहर को बाबा साहब की विचारधारा ही रोक सकती है.
- इसके लिए बसपा कृतसंकल्प हो कर काम कर रही है.
- इसके लिए देश स्तर पर जनचेतना व् संघर्ष कार्यक्रम की घोषणा की गई है.
- जिसकी शुरुआत 18 सितम्बर को मेरठ में पहले माडल स्तरीय बसपा ‘कार्यकर्ता महासम्मेलन’ से होगी.