कानपुर इलाहाबाद और मुग़लसराय के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन (special superfast train) शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेन इन तीन स्टेशन से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान पटना पहुंचेगी.
ANVT और पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:
- ये स्पेशल ट्रेन आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी.
- आनंद बिहार टर्मिनल से चलकर ये ट्रेन पटना तक जाएगी.
- बीच के इलाहाबाद, कानपुर और मुग़लसराय स्टेशन पर भी ये ट्रेन रुकेगी.
- ये ट्रेन सुपरफ़ास्ट श्रेणी में होगी और दो बार आनंद बिहार(82402) से चलकर पटना तक जाएगी.
- वहीँ पटना(82401) से भी चलकर आनंद बिहार तक दो बार जाएगी.
- यानी कुल चार फेरे ये स्पेशल सुपरफ़ास्ट ट्रेन लगाएगी.
- आनंद बिहार(82402) से चलकर पटना को 23 और 25 जून को जाएगी.
यात्रियों को मिलेगी राहत:
- जबकि पटना से ये स्पेशल ट्रेन 24 और 26 जून को आनंद बिहार के के लिए प्रस्थान करेगी.
- यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये रेल सेवा शुरू की है.
- इस स्पेशल रेल सेवा के कारण इस रूट के यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी.
- गर्मी की छुट्टियों और शादी-व्याह के माहौल में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
- इस स्पेशल ट्रेन के चलने के कारण अब यात्रियों की परेशानी कुछ कम होने की उम्मीद है.