सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी प्रदेश की एक बड़ी समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए 1000 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपदवार पदों का निर्धारण कर दिया है। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता के अनुसार प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (पीएमएचएस) संवर्ग में एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से की जाएगी।
ये भी पढ़ें :यूपी में डेंगू, चिकनगुनिया और स्वाईन फ्लू का प्रकोप!
कार्य अनुभव को मिलेगी प्राथमिकता
- डॉक्टरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आलोक कुमार ने जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि श्रेणी ‘बी’ के जनपदों में एक और ‘सी’ एवं ’डी’ श्रेणी के जनपदों में दो एमबीबीएस ईएमओ तैनात किये जायेंगे।
- श्रेणी ‘सी’ एवं ‘डी’ के वाले जनपदों में विशेषज्ञों की नियुक्ति जिला अस्पतालों में की जायेगी।
- जबकि श्रेणी ‘ए’ एवं ‘बी’ जनपदों में विशेषज्ञों की नियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में होंगी।
- विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन हेतु अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष होगी।
- मेरिट तैयार करते समय अभ्यर्थियों के कार्य अनुभव को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
- तैनाती के लिए इच्छुक जनपद के विकल्प को ध्यान में रखते हुए तैनाती अनुबंध के आधार पर होगी।
- प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है।
- जबकि डॉक्टर्स की संख्या में कमी आती जा रही है।
ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य विभाग ने 213 लोगों को थमाया नोटिस
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को इलाज देने में कठिनाई हो रही थी।
- इसको देखते हुए पीएमएचएस संवर्ग के संवर्गीय रिक्त पदों के सापेक्ष पहले 1000 पदों पर एमबीबीएस/विशेष डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु महानिदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित हुई है।
- इस समिति में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा नामित अन्य दो प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
- उन्होंने बताया कि अनुबंधित चिकित्सकों को कोई प्रशासकीय पद नहीं दिया जाएगा।
- एमबीबीएस चिकित्सकों का मानदेय चिकित्सा इकाईयों की श्रेणी के आधार पर होगा।
- श्रेणी ‘ए’ जनपदों एमबीबीएस चिकित्सकों का मासिक मानदेय 50 हजार रुपये।
- वही विशेषज्ञ चिकित्सकों का मासिक मानदेय 80 हजार रुपये होगा।
- इसी प्रकार ‘बी’ श्रेणी के जनपदों में एमबीबीएस के लिए 55 हजार रुपये मानदेय होगा।
- विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए 90 हजार रुपये मासिक मानदेय तय किए गए हैं।
ये भी पढ़ें :ना-ना, ये एलर्जी नहीं, विरोध का तरीका है!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें