कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय में एक अनोखा मामला देखने को मिला जहां एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर डी०एम० कार्यालय पहुँचा. लेकिन उसके हाथों में पहले से ही पैट्रोल से भरी हुई बोतल देख वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी हरकत में आये और उसके हाथों से पैट्रोल से भरी हुई बोतल छीनने लगे. दिव्यांग व्यक्ति के हाथ से पेट्रोल छीन कर उसे बचा लिया गया और व्यक्ति को हिरासत में ले के पूछ ताछ किया जा रहा है.
दिव्यांग और अधिकारियों के बयान अलग अलग:
देखते ही देखते डी०एम० कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वही जब इस पूरे मामले पर पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि वह थाना बर्रा निवासी है और उसका नाम सुबोध कुमार है.
उसके मुताबिक परशुराम और उनके साथियों ने मिलकर उसकी दुकान व मकान का सारा सामान लूट लिया है और पुलिस है कि उसकी कोई मदद नही कर रही है और ना ही कोई अधिकारी सुन रहा है.
सुबोध कुमार ने बताया की वह पहले भी कई बार आत्मदाह करने की बात लिखित रूप से कर चुका है. लेकिन सुनवाई न होने के कारण उसने आज यह कदम उठाया है.
वही अधिकारियों की माने तो यह मकान किरायेदारी का मामला है और पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.
फिलहाल पुलिस ने दिव्यांग व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.