पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन: अखिलेश यादव
एक तरफ पुरे देश में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से माहौल पूरी तरह गर्म है वही भारतीय राजनैतिक भी पूरी तरह से गर्म है।पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 42 सीआरपीएफ जवानों में यूपी के भी 12 लोग शामिल हैं। इनमें कन्नौज के एक लाल के शहीद होने के बाद गांव में मातम का माहौल है। पूरे जिले में आक्रोश है कि भारत कब आतंकवादियों का खात्मा कर सकेगा। समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दुख की इस घड़ी में कन्नौज पहुंचे और शहीद के परिवार से मुलाकात की। आपको बता दें कि पुलवामा हमले में कन्नौज जिले के इंदरगढ़ के सुखसेनपुर के निवासी सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह यादव भी शहीद हो गया था।
- खबर मिलते ही परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा और जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
- प्रदीप सिंह यादव श्रीनगर में 115 बटालियन में सिपाही थे।
- घर में उनकी पत्नी नीरज देवी और दो बेटियां- सुप्रिया यादव (10) सोना यादव (ढाई साल) हैं।
पिता ने बेटे को और बच्चों ने अपने पिता को खोया: अखिलेश यादव
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भाजपा सरकार को नसीहत दी है।
- अखिलेश यादव ने कहा ‘ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन।
- जम्मू-कश्मीर में जिस प्रकार हालात बेक़ाबू हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है।
- भाजपा सरकार को चुनावी राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए’।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें