बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आतंकवाद से बचाने और प्रदेशवासियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ‘SPOT’ के गठन को मंजूरी दे दी है। SPOT(SPOT) को मंजूरी यूपी ATS के तहत की गयी है, जिससे एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड को आतंकवाद से लड़ने में आसानी होगी।
क्या है ‘SPOT'(SPOT):
- योगी सरकार ने प्रदेश में ATS के हाथों को मजबूती देने के लिए SPOT के गठन को मंजूरी दे दी है।
- जिसके तहत प्रदेश में SPOT के 694 पदों की स्वीकृति दे दी गयी है।
- इसके साथ ही ATS में भी 316 नए पदों को भी मंजूरी मिली है।
- जिसे आतंकवादियों के बारे में अभिसूचना संकलन, इंटरनेट की निगरानी और,
- घटनाओं की विवेचना तेज़ी से की जा सकेगी।
- SPOT(Special Police Operations Team) ATS के साथ ही काम करेगी।
- इस योजना का उद्देश्य यह है कि, यूपी पुलिस में खतरनाक ऑपरेशन के लिए विश्व स्तरीय क्षमता की टीम हो।
- साथ ही यह इकाई युक्ति में अनुसन्धान के जरिये पूरे प्रदेश की कार्यप्रणाली में सुधार कराए।
SPOT का उद्देश्य(SPOT):
- राज्य स्तरीय पुलिस ऑपरेशन्स टीम
- आतंकवाद और अपराध के विरुद्ध कार्रवाई के लिए
- पूरे प्रदेश में कहीं भी कार्रवाई कर सके
- प्रशिक्षण केंद्र: फाइटर्स,VIP सुरक्षा
- बेसिक पुलिस टैक्टिक्स में सुधार
- जनपदीय SWAT टीमों का विकास
खतरे(SPOT):
- Bold Attack: (इतिहास: रामपुर सीआरपीएफ़, अयोध्या जन्मभूमि, पठानकोट)
- अपहरण की स्थिति
- बम हमले की स्थिति
कैसी होगी ‘SPOT’ की टीम(SPOT):
- High Risk Operations Team
- हर टीम में स्नाइपर टीम, बम डिस्पोज़ल विशेषज्ञ, श्वान दल और, 2 संचार अधिकारी शामिल होंगे
- चालक वाहन चलाने के अलावा प्रशिक्षित fighter होंगे
- Fighters का paramedic प्रशिक्षण होगा
- निकट भविष्य में हाई-जैकिंग से निपटना
- हेलीकाप्टर से उतरना, चढ़ना
- रात्रि आपरेशन की बेहतर क्षमताएँ
SPOT: गठन और स्वरुप(SPOT):
- SPOT का गठन: उत्तर प्रदेश पुलिस के अन्तर्गत विशेष पुलिस ऑपरेशन टीम (SPOT) के गठन की स्वीकृति CM योगी ने मंगलवार को दी।
- भवन: इसकी स्थापना हेतु अमौसी एयरपोर्ट के निकट 109.82 करोड़ रुपये की लागत पर प्रथम चरण का भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
- इसके प्रभारी अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक (SPOT) होगें, जो अपर पुलिस महानिदेशक ए०टी०एस० तथा पुलिस महानिरीक्षक ए०टी०एस० के निर्देशन व नियंत्रण में कार्य करेंगें।
- पुलिस उप महानिरीक्षक(SPOT) के अधीन एक अपर पुलिस अधीक्षक व 2 पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कार्यो हेतु,
- एक अपर पुलिस अधीक्षक व 2 पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र व मुख्यालय हेतु नियुक्त होगें।
- इस इकाई में कुल 694 पद होगें।
ये भी पढ़ें: अब और खतरनाक हुई ATS, आतंकवाद से निपटने के लिए स्वाट टीम तैयार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें