- अमेठी:: पटरी पर ट्रेन और प्लेटफार्म पर जानलेवा गड्ढा ‘का असर दिखने लगा इस खबर के फ़्लैश होने के कुछ दिन बाद ही रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म के गढ्डे को भर दिया जिससे अब इस प्लेटफार्म से सफर आसान हो गया है।
- परेशानी दूर,भरे गए प्लेटफार्म के गड्ढे
- दरअसल अमेठी जिले के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुकून भरे सफर की बजाए दर्द और तकलीफ भरा अनुभव लेकर रेलवे परिसर से बाहर निकलना पड़ रहा था
- मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने व उतरने वाले यात्री प्लेटफार्म पर संभल कर कदम रख रहे थे कारण था कि इस स्टेशन के प्लेटफार्म पर गड्ढे ही गड्ढे ऊपर से थोड़ी-थोड़ी दूर पर ठोकर लगकर उन्हें चोट खानी पड़ रही थी
- यात्रियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों से मौखिक शिकायत कर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई जब हमारे संवाददाता ने प्लेटफार्म पर घूमकर गड्ढों की पड़ताल की तो यात्रियो की शिकायत को सही पाया ।
- प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद दिखे थे गड्ढे-
हमारी पड़ताल में मुसाफिरखाना के प्लेटफार्म नंबर दो कई बड़े गड्ढे दिखे थे जिन्हें मेंटीनेंस का इंतजार था - प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियो ने बताया कि यहां पर रोजाना कई यात्री गड्ढे में फंसकर घायल हो रहे थे
- एक यात्री ने हमारे संवाददाता को बताया कि सबसे बड़ी समस्या रात में होती है खासतौर पर जब वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी की ओर चलती है ।
-
राहगीरों को मिली राहत-
- गढ्डे में गिर कर लोग आए दिन घायल भी होते रहे थे ऐसे में Uttarpradesh.Org ने जब इस समस्या को प्रमुखता से उठाया तो सक्रिय हुए जिम्मेदारों ने खबर फ्लैश होने के कुछ दिन बाद ही गढ्डे को भर दिया जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी राहत मिली है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें