Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। सूत्रों ने बताया कि शेष सीटों को कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और अन्य छोटी पार्टियों के लिए छोड़ा जायेगा। अगर यह महागठबंधन तैयार होता है तो बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी यह बड़ा झटका होगा। सूत्रों ने बताया कि मायावती ने शनिवार को बीएसपी के संयोजकों की बैठक बुलाई है। बसपा और सपा जल्द ही अमेठी और रायबरेली के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी तय कर सकती हैं।

लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का है अधिकार: रामगोपाल यादव

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रो.रामगोपाल यादव ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रो.रामगोपाल यादव ने यूपी के इटावा जिले में कार्यकर्ताओं से कहा कि छह सप्ताह के अंदर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। टिकट एक को ही मिलता है। कार्यकर्ता प्रत्याशी नहीं साइकिल देखकर जिताने का कार्य करें। इसके लिए दूसरे दलों के नाखुश लोगों से भी संपर्क करें।

लोकसभा चुनाव मैनपुरी संसदीय सीट से ही लड़ेंगे सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव

वरिष्ठ समाजवादी नेता राम गोपाल यादव ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव 2019 लोकसभा चुनाव मैनपुरी संसदीय सीट से लड़ेंगे। शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘मेरे पास सपा बसपा गठबंधन की कोई जानकारी नहीं है। केवल पार्टी प्रमुखों को इस बारे में बारे में जानकारी होगी। अखिलेश यादव और मायावती ही इस बारे में एलान कर सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखा जाएगा तो यादव ने कहा, ‘आप कल्पनात्मक चीजों के बारे में बात क्यों कर रहे हैं।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की उर्दू विषय की परीक्षा में दबोचा एक मुन्ना भाई, दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था मुन्ना भाई, केंद्र व्यवस्थापक ने मुन्ना भाई को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, थाना हसायन क्षेत्र के गांव गड़ोला स्थित श्री सीताराम सिंह इंटर कॉलेज का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कमांडो दस्ता नहीं दे सका मंत्री को सलामी

UP ORG Desk
6 years ago

बाराबंकी में मारपीट के बाद किशोरी से दरिंदगी!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version