लखनऊ स्थित श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीए एवं बीकॉम की अंतिम वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन 25 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर विभिन्न तरह के सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या डा. कमला बिष्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि रविंदर कौर थीं।
छात्राओं को दी भविष्य की शुभकामनाएं:
- विदाई समारोह में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
- जिसमें अंतिम वर्ष की छात्राओं के बीच हुआ मिस जीएनजी प्रतियोगिता हुआ।
- यह प्रतियोगिता तीन चरण-रैंप वॉक, टैलेंट राउण्ड और प्रश्नोत्तरी राउण्ड में पूरा हुआ।
- इस प्रतियोगिता में B.A 3rd की छात्रा इशिता शर्मा को मिस जीएनजी चुना गया।
[ultimate_gallery id=”59500″]
- इसके साथ ही दूसरे स्थान पर B.COM 3rd की छात्रा आयुषी व तीसरे स्थान B.A 3rd की छात्रा शीषा सिद्दकी रही।
- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रविंदर कौर ने विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए सैशे पहनाकर पुरस्कृत किया।
- इसके साथ ही बीए एवं बीकॉम की अंतिम वर्ष की छात्राओं को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया।
- महाविद्यालय की प्रचार्या ने छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BA and BCom students farewell
#future Best wishes for the students
#lucknow
#programe Chief Guest Ravinder Kaur
#Sri Guru Nanak Girls Degree College
#Start of program Principal Dr. Kamala Bisht was by lighting lamp
#The farewell ceremony in the Sri Guru Nanak Girls Degree College
#कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्या डा. कमला बिष्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ
#छात्राओं को दी भविष्य की शुभकामनाएं
#बीए और बीकॉम की छात्राओं को दी गई विदाई
#मुख्य अतिथि रविंदर कौर थीं
#लखनऊ
#श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनी लोहड़ी