उत्तर प्रदेश के ऊर्जा कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार 7 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसके तहत श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन शक्ति भवन में किया गया था।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के संबोधन के मुख्य अंश:
- शुक्रवार 7 अप्रैल को सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
- जिसके तहत उन्होंने शक्ति भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के नुक्सान की जानकारी लेगी।
- उन्होंने आगे कहा कि, प्रेस कांफ्रेंस में गेहूं की फसलों में आगजनी पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है।
शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन पर बात:
- घटना कोई भी हो अधिकारी वहां जाएँ।
- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई हो।
- स्कूल के पास शराब की दुकानों की शिकायत करें।
- तोड़फोड़ करना और आग लगाना बिल्कुल गलत है।
- लोग कानून को अपने हाथ में न लें।
- शिकायत ठंडे बस्ते में नहीं जाएगी, कार्रवाई होगी।
बिजली पर बात:
- नवरात्रि के दौरान बिजली देने में सफल रहे।
- धार्मिक स्थानों पर बिजली की व्यवस्था हो।
- परीक्षा कक्ष में बिजली देने के आदेश दिए गए हैं।
- परीक्षा वाले छात्रों को भी बिजली दी जाये।
- 20 घंटे बिजली बुंदेलखंड को मिले।
- रोस्टर के अनुसार बिजली दी जाये।
- हमें बिजली व्यवस्था बहुत जर्जर मिली है।
- प्रत्येक नागरिक को 24 घंटे बिजली मिले।
- 2018 से पहले हर घर में बिजली का प्रयास।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#lucknow
#Shakti Bhawan
#shakti bhawan lucknow today
#spokesperson
#spokesperson srikant sharma
#spokesperson srikant sharma press conference today
#srikant sharma press conference
#srikant sharma press conference shakti bhawan lucknow today
#srikant sharma press conference today
#state government
#state government spokesperson
#state government spokesperson srikant sharma press conference today.
#उत्तर प्रदेश
#ऊर्जा कैबिनेट मंत्री
#प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन विधानसभा भवन में
#राजधानी लखनऊ
#राज्य सरकार के प्रवक्ता
#राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा
#श्रीकांत शर्मा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार