बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रुप से चल रहे नगराम के प्रिंस पॉलीक्लीनिक व बीकेटी एसआरएल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। इसके साथ ही प्रिंस पॉलीक्लीनिक के संचालक डॉ. हरिश्चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू के हॉस्टल में मिला डेंगू का मरीज!
एसआरएल हॉस्पिटल सील
- सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के आउटर एरिया में चल रहे निजी अस्पतालों पर छापेमारी की।
- इसमें एसआरएल हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर को जांच के बाद सील कर दिया गया।
- वहीं, बीके मेमोरियल आईमैक्स हॉस्पिटल समेत सात अन्य अस्पतालों पर भी टीम की नज़र है।
- इन सभी को अपना रजिस्ट्रेशन दिखाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का टाइम दिया है।
- इसके बाद भी यदि ये अस्पताल अपना रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए तो इन अस्पतालों को भी सील कर दिया जाएगा।
- एसीएमओ डॉ डीके बाजपेई ने बताया कि दोपहर बाद 3:30 टीम बीकेटी के एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू ट्रामा सेंटर अग्निकांड: पांच अधिकारी निलंबित
- यहां चार मरीज भर्ती थे, इनमें से तीन प्रसूताओं का सिजेरियन प्रसव कराया गया था।
- सभी से 30,000 से अधिक रकम वसूली गयी थी।
- इलाज के नाम पर एक वार्ड ब्वॉय और दो स्टाफ नर्स मिलीं थीं जो कि नर्सिंग की छात्रा थीं।
- अस्पताल एक महीने पहले ही शुरू किया गया था और वार्ड ब्वॉय को सोमवार को ही रखा गया था।
- मरीजों को 2015 व 2016 की एक्सपायरी दवाएं दी जा रही थीं।
नहीं दिखा पाए रजिस्ट्रेशन
- मोहनलालगंज सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश सिंह निगोहां में डॉ. हरिश्चंद्र क्लीनिक पहुंचे।
- पता चला कि डॉ. हरिश्चंद्र ने अब दूसरी जगह प्रिंस पॉलीक्लीनिक के नाम से क्लीनिक खोली है।
- टीम को डॉ. हरिश्चंद्र ने बताया कि क्लीनिक डॉ. विजय सिंह की है।
- जब डॉ. विजय का फोन नंबर और क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन मांगा गया तो देने से मना कर दिया।
- यहां पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाएं भी मिलीं।
- इस पर टीम ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में क्लीनिक सील कर डॉ. हरिश्चंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
ये भी पढ़ें : केजीएमयू की जांच कमेटी दो अगस्त को करेगी सुनवाई!
- वहीं, एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव के प्रीतिनगर के प्रभात हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में कोई मौजूद नहीं मिला।
- यहाँ न तो डॉक्टर थे और न ही पैरामेडिकल स्टाफ ही मौजूद था।
- टीम ने अस्पताल पर ताला डालकर चाबी अस्पताल संचालक को दे दी।