बहराइच के रूपैईडीहा सशस्त्र सीमा बल के 42 वी वाहिनी ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

  • इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह गिरफ्तारी की.
  • बॉर्डर पिलर संख्या 35 के पास नेपाल से ला रहे नेपाली दारू तस्कर को पकड़ा गया.
  • बबलू 19 पुत्र मुनेश्वर को छोटा पोखरी के पास पकड़ा गया.
  • उसके पास से 230 लीटर नेपाली कच्ची दारू बरामद की गई.
  • इसकी कीमत 51000 रुपये आंकी गई है.
  • पिलर संख्या 36 के पास भरत बहादुर रेगमी 25 पुत्र बल बहादुर को भारत से नेपाल ले जा रहे लेडीज सूट पीस 320 पीस बरामद किया है.
  • तस्कर जमुनी गांव जिला बर्दिया नेपाल के निवासी बताया जा रहा हैं जिसकी कीमत नानपारा कस्टमर ने ₹96000 आंकी है.
  • बरामद दारु को आदर्श थाना रुपईडीहा वह लेडीज सूट पीस को कस्टम नानपारा के सुपुर्द कर दिया गया है जिसकी कुल कीमत 147000 रुपये होती है.
  • इस मिशन में सशस्त्र सीमा बल के उपनिरीक्षक धरमलाल ऑन सिंह मुख्य आरक्षी बीरबल सिंह अमित कुमार कोमल सिंह आयुष पांडे आदि का विशेष योगदान रहा है।

रिपोर्ट:मोहम्मद आमिर

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें