उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में तेज़ाब से हमले ‘Acid Attack’ घटनाएं आम हो चली हैं. बता दें कि पिछल तीन महीने में बरेली में तीन एसिड अटैक के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एक किशोरी की मौत भी हो चुकी है. बरेली में तेज़ाब से हमले का एक बड़ा कारण ये भी है की वहां बड़ी ही आसानी से एसिड उपलब्ध हो जाता है. ऐसे में तेज़ाब के हमलों के बाद सख्त हुई बरेली पुलिस ने आज चेकिंग अभियान चला कर अवैध तेज़ाब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की.
बरेली जनपद में मात्र आठ एसिड विक्रेताओं के पास है लाइसेंस-
- बरेली जनपद में एसिड अटैक के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है.
- ऐसे में एसिड अटैक मामलों पर सख्त हुई बरेली पुलिस ने आज अवैध एसिड विक्रेताओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें : मेरठ पुलिस ने जारी की स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन
- एसएसपी बरेली के आदेश पर चलाये गए इस अभियान में अवैध तेजाब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की गई.
- बता दें कि पूरे बरेली जनपद में मात्र आठ लोगों के पास ही तेजाब बेंचने का लाइसेंस है.
एसिड अटैक में गंभीर रूप से घायल किशोरी की कल हुई थी मौत-
- यूपी के बरेली जनपद में महिलाओं पर तेजाब से हमले की घटनाएं थमने का ना नही ले रही हैं.
- मामला बरेली के नबाबगंज के टांडा सादात का है.
- जहाँ 21 अगस्त को 4 दबंगों द्वारा 2 सगी बहनों पर तेजाब से हमला किया गया था.
- तेजाब से हुए हमले से झुलसी दोनों बहनें बुरी तरह चीखने लगीं.
ये भी पढ़ें : एक और गैंगरेप पीड़िता पर बदमाशों ने किया तेजाब से हमला
- इस दौरान बहनों को बचाने के लिए उनके दो भाई भी आ पहुंचे.
- लेकिन बहनों को बचने की कोशिश में उनपर पर भी तेजाब पड़ गया.
- मामले की सूचना मिले ही एसएसपी बरेली और एसपी रूरल मौके पर पहुंचे थे.
- जिन्होंने चारों को जिला अस्पताल के बर्नवार्ड में भर्ती करा दिया गया.
- पीड़िता के बयान पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
तीन दिन पहले ही पीएम ने दी थी इन बहनों को सहायता राशि-
- तेज़ाब के हमले से बुरी तरह झुलसी इन बहेनों का इलाज जिला अस्पताल के बर्नवार्ड में चल रहा था.
- ऐसे में अभी तीन दिन पहले ही इन बहनों को पीएम ने भी सहायता राशि दी थी.
- पीएम ने इलाज के लिये दोनों बहनों को एक-एक लाख दिया था.
- लेकिन ये सहायता राशि भी उनकी सहायता नही कर पाई.
ये भी पढ़ें : जानें तब क्या हुआ जब आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंची KGMU की टीम
- इस दौरान तेजाब हमले में घायल छोटी बहन का आज जहाँ मौत हो गई.
- वहीँ बड़ी बहन की हालत भी ख़ासा गंभीर है.
- ऐसे में बरेली पुलिस अभी भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.
- इस मामले को लेकर दो सवाल खड़े होते हैं.
- पहला ये कि तेजाब से घायल इन बहनों को न्याय कब मिलेगा ?
- दूसरा अहम सवाल ये कि क्या तेजाब फेंकने वालों की गिरफ्तारी ही न्याय है ?