वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी शुक्रवार दोपहर कैंट क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुआयना करने पहुंचे। एसएसपी के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने कार्यालय का भ्रमण कर दस्तावेजों के रखरखाव को देखा। एसएसपी ने एएसपी को रखरखाव और वहां व्याप्त खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व मातहतों के पेच कसे गये, निरीक्षण के दौरान एसएसपी लखनऊ क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय की साफ सफाई से संतुष्ट हुए तथा निम्न कमियों के लिए नाराजगी व्यक्त की।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन बिंदुओं पर एसएसपी ने जताई नाराजगी [/penci_blockquote]
➡कार्यालय में एतराज रोजनामचा आम रजिस्टर के ना होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी।
➡थाना पीजीआई पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 60/2018 धारा 323/506 भादवि के अभियोग से संबंधित पहले पर्चे के अलावा और किसी भी पर्चे का कोई भी रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं मिला, जानकारी किये जाने पर पता चला कि उपरोक्त अभियोग में दिनांक 16-3-2018 को अंतिम रिपोर्ट प्रेषित की गई है, परन्तु अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित नहीं की गई है, जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा इस संबंध में लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गये।
➡थाना आशियाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 90/2018 धारा 406/420 भादवि में 5 महीने पहले चार्जशीट लगी थी, जो आज न्यायालय प्रेषित की जा रही है, इतने विलंब से चार्जशीट न्यायालय भेजने पर एसएसपी लखनऊ द्वारा नाराजगी व्यक्त की तथा इतने विलंब से चार्जशीट न्यायालय प्रेषित करने हेतु स्थिति स्पष्ट किये जाने का निर्देश दिया गया।
➡थाना पीजीआई पर पंजीकृत मु.अ.सं. 628/2018 धारा 135 विद्युत अधिनियम के अभियोग से संबंधित कोई भी पर्चा अपराध रजिस्टर पर नहीं चढ़ा मिला,जिसके लिए भी नाराजगी जाहिर की गयी।
➡निरीक्षण के दौरान मुंशी राजन पटेल की रैक में दो आरक्षियो क्रमशः 1- विजय प्रताप सिंह 2- सुरेश यादव की चरित्र पंजिका रखी मिली, जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी कैण्ट को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में वह मुंशी राजन पटेल का स्पष्टीकरण ले।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]