Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसएसपी ने किया यातायात पुलिस लाइन लखनऊ का निरीक्षण

SSP Conducted Surprise Inspection Traffic Police Line Lucknow

SSP Conducted Surprise Inspection Traffic Police Line Lucknow

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह को रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ का औचक निरीक्षण किया था। सीएम ने गंदगी देख फटकार लगाते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश का अनुपालन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी शनिवार दोपहर कैंट के सदर स्थित यातायात पुलिस लाइन का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम सहित तमाम अधिकारी और यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने कार्यालय का भ्रमण कर दस्तावेजों के रखरखाव को देखा। एसएसपी ने एएसपी को रखरखाव और वहां व्याप्त खामियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ महोदय द्वारा यातायात पुलिस लाइन लखनऊ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस लाइन में हेल्पलाइन नम्बरः-1073 व 9454405155 पर आने वाली सूचनाओ का व उसके निस्तारण की प्रक्रिया का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। जिससे शहरवासियों द्वारा यातायात समस्या/सुझाव को पुलिस तक पहुंचाया जा सके।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यातायात निरीक्षक को एक स्थान पर नहीं मिलेगी 15 दिन से अधिक ड्यिूटी[/penci_blockquote]
एसएसपी द्वारा यातायात पुलिस में पारदर्शिता लाने के लिए रोस्टर बनाकर अब से यातायात निरीक्षक को एक स्थान पर 15 दिन से अधिक ड्यिूटी पर नहीं लगाया जायेगा। साथ ही यातायात उप निरीक्षक, हे.का., आरक्षियों की डियूटी एक स्थान पर एक सप्ताह के लिए ही लगायी जायेगी। एक सप्ताह बाद ही डियूटी स्थान बदल दिया जायेगा। इसी क्रम में यातायात पुलिस लाइन के कन्ट्रोल रुम/गणना/कैश कार्यालय का निरीक्षक कर अभिलेखों को चेक कर उनके रख-रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये व कार्यालय में रखे निष्प्रोज्य वस्तुओं/फर्नीचरों को हटाने हेतु व फर्नीचरों व अन्य सामान की मरम्मत व पेन्ट कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश देते हुए गणना में ड्यिूटी पर अनुपस्थित पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए स्पष्टीकरण ले तथा आदतन गैर हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्व निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मेट्रो के निर्माण का कार्य वाली जगह लगेगा रिजर्व बल [/penci_blockquote]
इसी क्रम में जनपद लखनऊ में मेट्रो के निर्माण का कार्य चलने के कारण ट्रैफिक की समस्या से निपटने हेतु गम्भीरता से विचार करते हुए यातायात लाइन में रिजर्व पुलिस बल को जहां-जहां पर मेट्रो के कार्य के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां पर रिजर्व बल को लगाकर जाम की समस्या को खत्म किया जाये तथा ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल सड़को पर लगाया जाये, सभी प्वाइंटो को चेक कर लिया जाये तथा पब्लिक की सुविधानुसार नये प्वांइट तैयार कर फोर्स लगायी जाये, व सी0ओ0 यातायात के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान चालान छुड़वाने आये पब्लिक के लोगो की भीड़ को देखकर निर्देशित किया गया कि एक टीम लगाकर कार्यालय में आये चालान का तेजी से निष्तारण कराया जाये व शहर में चलने वाले आटो रिक्शा पर पड़ने वाले यूनिक नम्बरो का कार्य भी जल्द पूरा करा लिया जाये।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लखनऊ में ई चालान पेमेन्ट की शुरूआत इसी माह से होगी शुरू [/penci_blockquote]
जनपद लखनऊ में ई चालान पेमेन्ट की शुरूआत इसी माह से शुरू की जा रही है। यह व्यवस्था शहर के प्रमुख चौराहों पर लागू की गयी है। जिसके माध्यम के मौके पर जुर्माने की राशि को एटीएम कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा। जिसके लिए 50 स्वाइप मशीने यातायात पुलिस को उपलब्ध करायी गयी है, तथा और भी मशीनों को मंगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से किये गये चालान के पेमेन्ट का मैसेज वाहन स्वामी/वाहन चालक के मोबाइल नं0 पर आ जायेगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और लोगो का नजरिया पुलिस के प्रति सकारात्मक बनाये रखने में मदद मिलेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा स्टंटबाजो पर प्रभावी शिकंजा कसने की शहर वासियों से अपील [/penci_blockquote]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा शहर में स्टंटबाजो पर प्रभावी शिकंजा कसने हेतु शहर वासियों से अपील कि गयी है कि यदि कोई बाइक सवार स्टंट करता है, तो उसका विडियो/फोटो गाड़ी नं. के साथ यातायात हेल्प लाइन नं. 1073 व 9454405155 पर वाट्सअप के माध्यम से भेजा जा सकता है। जिससे स्टंटबाजो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, जिसमें एमबी एक्ट के अलावा धारा 279 भादवि व धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही भी की जायेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी ने पुलिस लाइन में बैरको का भी निरीक्षण कर सुनी कर्मचारियों की समस्याएं [/penci_blockquote]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ द्वारा यातायात पुलिस लाइन में बैरको का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों से उनकी समस्याएं सुनी व साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा यातायात लाइन के बैरिक पुराने होने के कारण आवश्यकता के अनुरुप उसकी मरम्मत हेतु व ठंड में टेन्ट आदि लगाने की व्यवस्था हेतु पुलिस लाइन लखनऊ की सफाई फंड से 1.50 लाख रुपया निर्गत करने हेतु एकाउन्टेट को आदेशित किया गया। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा शहर में यातायात पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सभी मॉडर्न इक्विपमेंट व टेक्नोलॉजी जैसे बॉडी वॉर्न कैमरा, बॉडी रिफ्लेक्टर, सेफ्टी टॉर्च इत्यादि का प्रयोग करने व अपना व्यवहार आम जनता के साथ मृदु व सहयोगात्मक रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

Jashn-e-Azadi- पूरे उत्तर प्रदेश में होंगे कार्यक्रम, शहीदों को किया जायेगा याद

Ishaat zaidi
8 years ago

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का 87वां शहादत दिवस, शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन, पुलिस के जवानों ने 21 गन शॉर्ट से सलामी दी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे,गणमान्य लोग पहुंचे, फूल माला चढ़ाकर शहीद चंद्रशेखर को किया याद, इलाहाबाद के आजाद पार्क में समारोह का आयोजन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

Exclusive Report:- बुलंदशहर – नन्ही किन्नर को मिला सहारा।

Desk
3 years ago
Exit mobile version