21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस है और इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ के रमाबाई स्थल में हजारों लोगों के साथ योग करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर आज लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कई जिलों के एसपी, सीओ, एएसपी, एसओ, एसएचओ, एसआईटी के अधिकारी, पुलिस कर्मी सहित एलआईयू अधिकारीयों की एक बैठक बुलाई थी।
क्या हुआ मीटिंग में ?
- इस बैठक में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार स्वयं 1 घंटा देरी से पहुंचे।
- जिसके बाद एसपी एसआईटी नागेश्वर सिंह ने एसएसपी दीपक कुमार का कड़ा विरोध जताया।
- एसएसपी दीपक कुमार ने शाम 5 बजे बुलाई थी मीटिंग।
- मगर एसएसपी साहब खुद मीटिंग में 6 बजे पहुंचे जिसके चलते एसपी एसआईटी और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने इसका कड़ा विरोध जताया।
मीटिंग के बाद एसएसपी का बयान :
- मीटिंग के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर दी जानकारी।
- SSP दीपक कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
- योग स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
- आज रात से पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वाइड भी अभियान में मौजूद रहेगी।
- योग स्थल के भीतर शादी वर्दी में पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है।
बारिश की संभावनाओं को लेकर ये हैं तैयारियां:
- बारिश की सम्भवना के चलते बाई रोड पीएम के आने पर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है।
- एयरपोर्ट से लेकर योग स्थल तक 23 किमी के रास्ते मे 10, 10 किमी पर एक आईपीएस और सीओ की तैनाती रहेगी।
- पीएम विजिट के चलते आम पब्लिक नही उठाएगी परेशानी , इसका भी ख्याल रखा गया है।