बसपा में चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। मायावती के खिलाफ 6 ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचे यहां एसएसपी दीपक कुमार ने उनसे स्वाति सिंह केस में पूछताछ की। पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर बुलवाया था।
- नसीमुद्दीन से लगभग आधे घंटे पूछताछ की गई।
- यहां पुलिस ने उनके बयान दर्ज किये।
- स्वाति सिंह और उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी के बारे में नसीमुद्दीन ने कहा, महारानी (मायावती) के कहने पर सब हुआ था।
- नसीमुद्दीन ने मीडिया से बात नहीं की और नमाज का वक्त हो गया है कहकर निकल गए।
- उनके साथ में उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे।
आधे घंटे पूछताछ की गई पूछताछ
- बता दें कि पार्टी से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती के खिलाफ जंग शुरू कर दी है।
- उन्होंने एक प्रेस वार्ता के जरिए मायावती के खिलाफ कई सारे सबूतों को पेश करते हुए जमकर हमले बोले थे।
- इसके बाद मायावती ने भी प्रेस वार्ता कर उन्हें टाइपिंग ब्लैकमेलर तक का नाम दे दिया।
- इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी हजरतगंज कोतवाली पहुंचे यहां पुलिस ने उनसे करीब 30 मिनट पूछताछ की।
- इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्वाति केस की पड़ताल चल रही है कार्रवाई की जा रही है।
- बता दें कि पिछले साल जुलाई में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती के बारे में आपत्तिजनक टिप्पड़ी की थी।
- दयाशंकर उस समय भाजपा के यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष थे।
- इसके बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था और स्वाति सिंह ने मायावती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
- केस दर्ज होने के बाद बसपा ने विरोध प्रदर्शन कर स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अपशब्द कहे थे।
- आरोप है कि उनकी बेटो पर नसीमुद्दीन सिद्दकी ने टिप्पड़ी की थी लेकिन गुरुवार को उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि उन्होंने कोई टिप्पड़ी नहीं की।
- इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोतवाली बुलाया और कई सवाल कर पूछताछ की।
- हालांकि मायावती पर टिप्पणी के बा दयाशंकर को पार्टी से निकाल दिया गया था।
#लखनऊ : स्वाति सिंह प्रकरण में साइबर सेल कर रहा है नसीमुद्दीन सिद्दीकी से पूछताछ! pic.twitter.com/i9iYmCCE4m
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2017
#लखनऊ : स्वाति सिंह प्रकरण में नसीमुद्दीन सिद्दीकी से पास्को एक्ट के तहत हो रही थी पूछ-ताछ! pic.twitter.com/YEGp2F9AMF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2017
#लखनऊ : नसीमुद्दीन सिद्दीकी से @lucknowpolice की पूछताछ हुई खत्म! pic.twitter.com/nB6XObK16A
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2017