रोड पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों को अब पेट्रोल पम्पों पर तेल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ घटतौली की कार्रवाई के बाद राजधानी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को न पालन करने वालों के लिए यह कड़े तेवर दिखाए हैं।
- एसएसपी दीपक कुमार ने पेट्रोल पंप मालिकों को यह निर्देश दिया है।
- हालांकि इस पर औपचारिक मोहर मंगलवार को एसएसपी दीपक कुमार के साथ पेट्रौल पंप एसोसिएशन की बैठक के बाद लिया जायेगा।
- बता दें पिछले दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस नियम को मेरठ में लागू करने के निर्देश दिए थे।
- इसके बाद राजधानी में इस नियम को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
- हालांकि यह निर्देश पहले भी जारी किये गए थे लेकिन एक दो दिन के बाद माहौल जैसे के तैसे ही हो गया।
- पंप मालिक प्रतिबंधित होने के बावजूद बोतल में भी तेल दे देते हैं।
मंगलवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ बैठक
- एसएसपी दीपक कुमार ने शहर में बढ़ते सड़क हादसे और ट्रैफिक नियमों का न पालन करने वालों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन के साथ सोमवार को एक बैठक कर निमय तोड़नेवाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का मन बनाया है।
- इस अभियान में पेट्रोल पंप कर्मचारियों को निर्देश दिया जायेगा कि, कोई भी बाइक सवार बगैर हेलमेट और कार चालक बिना सीट बेल्ट के पेट्रोल पम्प पर अगर तेल डलवाने आये तो, उसकी गाड़ी में बिल्कुल तेल न भरे, जिससे वह अगली बार कानून का पालन कर सके।
- फिलहाल इस पूरे सख्त नियम को पेट्रौल पम्प एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अमलीजामा पहनाया जायेगा।
- एसएसपी ने बताया कि, राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए इस योजना को सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरी कार्य योजना तैयार कर ली गई।
- एसएसपी ने बताया कि इसके लिए वह मंगलवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के लोगो संग बैठक करने वाले हैं।
- इस बैठक में ‘नो रूल, नो फ्यूल’ पर विचार विमर्श किये जाएंगे।
- एसएसपी का कहना है कि यकीनन इस प्रणाली पर काम करने से लोगो में हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और इस नियम को फॉलो करने से सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा भी यक़ीनन कम होगा।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पंपो पर नजर
- एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप इस नियम का पालन कर रहे है या नहीं।
- इस पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
- बकौल एसएसपी लखनऊ में लगभग 194 पेट्रोल पंप हैं और लगभग सभी पंपों पर कैमरे लगे हैं।
- जिन पंपों पर कैमरे नहीं भी लगे हैं वहां कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।
- एसएसपी ने कहा कि जिन पेट्रोल पंपों पर इस नियम का पालन नहीं होगा तो उन पंपों पर कार्यवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें