एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने सत्यवीर सिंह पहलवान के नाम से पुलिस चौकी का उद्घाटन किया
मथुरा-
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने थाना मांट क्षेत्र में बारहमासी स्थित सत्यवीर सिंह पहलवान के नाम से पुलिस चौकी का उद्घाटन किया. सत्यवीर सिंह पहलवान यूपी पुलिस में कार्यरत थे और उन्होंने पहलवानी के क्षेत्र में यूपी पुलिस का नाम रोशन किया था.
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि यह चौकी यहाँ की क्षेत्र पंचायत और क्षेत्र की जनता के सहयोग से बनी है इसका नाम सत्यवीर सिंह पहलवान के नाम पर रखा गया है. सत्यवीर सिंह पहलवान यूपी पुलिस में कार्यरत रहे और उन्होंने पहलवानी करते हुए यूपी पुलिस का नाम रोशन किया. इस चौकी के खुलने से इस क्षेत्र में अपराधियों का आवागमन कम होगा और यहां की जनता की सुरक्षा शुद्धण होगी. दिन हो या रात को किसी को भी पुलिस की जरुरत है वह तुरंत चौकी पर आये उनकी हरसंभव मदद होगी ये उनकी ही चौकी है.
Report – Jay
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें |
Uttar Pradesh News के Facebook से जुड़े |
Uttar Pradesh News के Youtube से जुड़े |
उत्तर प्रदेश की खबरें |