पूरे प्रदेश में जून में निरस्त हुई परीक्षा गुरुवार और शुक्रवार प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर आयोजित की गई है। दो दिन में होने इस परीक्षा में 41520 पदों के लिए कुल 975987 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसीक्रम में राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही आरक्षी पुरुष/महिला सीधी भर्ती 2018 की शांति सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को परीक्षा केंद्रों का स्वयं भ्रमण कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया था। इसी क्रम में 26 अक्टूबर 2018 (शुक्रवार) को चल रही आरक्षी पुरुष/महिला सीधी भर्ती 2018 की चाक-चौबंद, सुरक्षा/शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का स्वयं भ्रमण कर जायजा लिया। एसएसपी ने अपनी टीम के साथ जीडी मेमोरियल स्कूल, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी ने खुद लिया कई केंद्रों की सुरक्षा का जायजा[/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि लखनऊ में आरक्षी पुरुष/महिला सीधी भर्ती 2018 परीक्षा के लिए 55 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षाएं दे रहे हैं। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है और वह खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से सिपाहियों के 42 हजार पदों पर भर्ती के लिए दूसरी पाली की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। गुरुवार को पहले दिन एक पाली में परीक्षा हुई थी। दूसरे दिन शुक्रवार को दो पालियों में यह परीक्षा कराई गई। शासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। नकल माफिया गैंग पर निगरानी के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। एसएसपी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा 2018 पर एसटीएफ की पैनी नजर है। जमानत पर छूटे नकल माफिया पर सर्विलांस की मदद से निगहबानी की जा रही है। होटलों व ढाबों में बाहर से आकर रुकने वालों पर पुलिस की नजर है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने को सीसीटीवी के साथ क्लस्टर मोबाइल टीम निगरानी कर रही है।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जून 2018 में लिखित परीक्षा हो गई थी निरस्त [/penci_blockquote]
इस भर्ती के लिए जून 2018 में लिखित परीक्षा कराई गई थी। इलाहाबाद और एटा में एक-एक परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हो गई थी। इस कारण शासन के निर्देश पर दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। दूसरी पाली की यह परीक्षा अब 25 व 26 अक्तूबर को आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 9.75 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन 25 अक्टूबर को केवल शाम की पाली में 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई गई, जबकि 26 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व शाम को 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा कराई गई। तीनों पालियों में 3.25-3.25 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रदेश के 16 जिलों में बनाए गए 482 केंद्रों पर हुई। इस परीक्षा का परिणाम एक दिसम्बर को घोषित कर दिया जाएगा और 15 दिसम्बर तक अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]