Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कमान संभालते ही SSP कला निधि नैथानी ने शराब पर कसा शिकंजा

newly appointed SSP Kala Nidhi Nathani kicked off drink as soon as p

लखनऊ की कमान संभालते ही नए एसएसपी कला निधि नैथानी ने शराब की दुकानों के बाहर खड़े होकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाया. राजधानी लखनऊ के नए एसएसपी के रूप में आईपीएस कलानिधि नैथानी आज अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

इस अभियान के तहत हजरतगंज सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर शराब की दुकानों को चेक किया गया. साथ ही मॉडल शॉप और शराब की दुकानों पर मौजूद लोगो की सघन चेकिंग भी करी गयी.

नए एसएसपी कला निधि नैथानी ने दुकानदारों को भी चेतवानी दी कि कोई भी व्यक्ति यदि शराब लेकर बाहर पड़ा हुआ हुआ या किसी ने हंगामा किया तो उसकी जिम्मेदारी शराब दुकानदार की होगी. फिलहाल हजरतगंज मे चलाये गए अभियान में किसी भी दुकान मे कुछ भी नहीं मिला.  हजरतगंज का अभियान हजरतगंज सीओ और हजरतगंज इंस्पेक्टर की अगुवाई में हुआ.

जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा

बता दें कि बरेली के एसपी कलानिधि नैथानी को लखनऊ की कमान सौंपी गई है। 2005 बैच के आईपीएस कलानिधि जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा रखते हैं। एसएसपी लखनऊ रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उनके आवास के निकट स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में उनका भव्य स्वागत किया गया। एसएसपी ने सबसे पहले uttarpradesh.org को इंटरव्यू देते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था बड़ी चुनौती है। क्राइम कंट्रोल करना एक चुनौती है। महिला सुरक्षा को लेकर भी नए विकल्प ढूंढे जाएंगे। पुराने पेंडिंग केस को वर्कआउट किया जाएगा उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सही काम के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती। उनकी प्राथमिकता में अनुशासन, सिस्टमेटिक क्राइम कंट्रोल, बेहतरीन कानून व्यवस्था, जनसुनवाई और त्वरित न्याय शामिल है।

ये भी पढ़ें:  फर्रुखाबाद: विपक्षियों का गठबंधन अस्तित्व बचाने के लिए-साध्वी निरंजन ज्योति

पढ़े:  फतेहपुर: जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली कई खामियां, डॉ रहे नदारद

जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

 

Related posts

कुशीनगर में दोपहर 3:30 तक कुल मतदान प्रतिशत- 51.21%.

kumar Rahul
7 years ago

पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता को लखनऊ पुलिस जारी करेगी नोटिस

kumar Rahul
7 years ago

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नार्थ सेन्ट्रल रेलवे की महिलाओं को सौगात, कानपुर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन पर सभी कर्मचारी होंगी महिलायें, इलाहाबाद जंक्शन और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर सेनेट्री नैपकीन की मशीन की आज होगी शुरुआत, यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को प्लेटफार्म पर मिलेगा सेनेट्री नैपकीन, 25 महिला कर्मचारियों को भी इस मौके पर किया जायेगा सम्मानित, इलाहाबाद का बमरौली स्टेशन भी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों वाला बनेगा स्टेशन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version