Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक्शन में एसएसपी: पीड़ितों की खुद सुनी समस्याएं, गंदगी देख भड़के

राजधानी लखनऊ के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी अपने कार्यभार के तीसरे दिन भी एक्शन में नजर आये। जैसे ही उन्होंने कार्यभार संभाला वैसे ही अपने अंदाज में काम भी करना शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस कार्यालय पहुंचे एसएसपी ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया।

पीड़ितों की समस्याएं थाना स्तर पर निपटाने के निर्देश

एसएसपी ने डालीगंज स्थित कार्यालय का किया निरीक्षण। साफ सफाई का लिया जायज़ा, सभी को दिए उचित निर्देश। एसएसपी ने कमरों में गंदगी देख अधिकारियों को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर की गंदगी पर वहां पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा श्रमदान कर पूरे परिसर में साफ-सफाई जल्द से जल्द की जाए। साथ ही एसएसपी ने कार्यालय में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे पीड़ितों को बैठा देख एक एक करके उन्हें बुलाया। एसएसपी ने पीड़ितों की समस्याएं थाना स्तर पर ही निपटाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों की शिकायतों का निस्तारण थाना स्तर पर करें ताकि उन्हें कार्यालय की दौड़ ना लगानी पड़े।

बता दें कि बरेली के एसपी कलानिधि नैथानी को लखनऊ की कमान सौंपी गई है। 2005 बैच के आईपीएस कलानिधि जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा रखते हैं। उन्होंने बातचीत में कहा कि सही काम के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती। उनकी प्राथमिकता में अनुशासन, सिस्टमेटिक क्राइम कंट्रोल, बेहतरीन कानून व्यवस्था, जनसुनवाई और त्वरित न्याय शामिल है।

इन जगहों पर तैनात रह चुके कलानिधि नैथानी

आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी इससे पहले पीलीभीत, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर, कमांडेंट नौवीं पीएसी मुरादाबाद, एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय इलाहबाद और एसपी मीरजापुर में रह चुके हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले वह भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता के पद काम कर चुके हैं।

नए कप्तान के आगे होंगी कई चुनौतियाँ

राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना, ध्वस्त यातायात व्यवस्था, वीआईपी ड्यूटी समेत कई चुनौतियां नए एसएसपी कलानिधि नैथानी की राह में है। उनके लिए भी राजधानी की राह आसान नहीं है। पॉलीटेक्निक छात्र संस्कृति की हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाना। इसके अलावा होटल एसएसजे और विराट इंटरनेशनल के मालिक की गिरफ्तारी एवं पुरानी घटनाओं में जानकीपुरम में मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश मिश्र हत्याकांड का खुलासा भी उनके लिए एक चुनौती है। वहीं एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी की मौत की गुत्थी भी सुलझाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें-

LPS की टीचर के पुत्र पर महिला ने लगाया मुंबई में बेचने और देहव्यापार कराने का आरोप

मैनपुरी जेल में बंद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की सुरक्षा बढ़ाई गई

लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र शुरू

एक्शन में एसएसपी: पीड़ितों की खुद सुनी समस्याएं, गंदगी देख भड़के

न्याय न मिलने से आहत महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने खुशी जताई

बरेली में मानवता शर्मसार : महिला के मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया

ये है कुख्यात सुनील राठी का इतिहास, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

Related posts

हरदोई – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 817 पदों पर मतदान कल

Desk
3 years ago

सरकारी दफ्तरों को सेनेटाइज करने पहुंचे विधायक-भाजपा विधायक ने खुद दफ्तरों.को किया सेनेटाइज

Desk
3 years ago

लखनऊ : शिक्षक अभ्यर्थियों ने की पेड़ से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश, देखें वीडियो  

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version