Uttarpradesh.org द्वारा खुलेआम ड्रग का कारोबार चलाये जाने का सनसनीखेज खुलासा किये जाने के बाद लखनऊ पुलिस की नींद खुली और आनन-फानन में लखनऊ पुलिस ने शहर के कई इलाकों में तलाशी अभियानी शुरू कर दिया.
IG जोन सतीश गणेश के निर्देश पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कार्रवाई की और नशे के कारोबार में लिप्त सख्स को गिरफ्तार कर लिया. देर रात एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे सख्स को ड्रग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
https://twitter.com/DehalManzil/status/848600570831282176
पूरा मामला:
- वीडियो में दिखाया गया था कि राजधानी के बाजारखाला थानाक्षेत्र स्थित सीओ कार्यालय के पास ऐशबाग पुल के मवइया इलाके की मछली मण्डी के आस-पास की है यहां खुलेआम गांजा, चरस और स्मैक की बिक्री की जाती है।
- यहां के स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में अवैध कारोबार फैला हुआ है।
- युवा ही नहीं बुजुर्ग भी नशे में दिन भर टल्ली रहते हैं।
- इस क्षेत्र में पान की गुमटियों पर स्मैक और गांजा बेचा जा रहा है।
- आरोप यह भी है कि क्षेत्र में सेक्स रैकेट भी पुलिस के संरक्षण में चल रहा है।
- नशे का यह काला कारोबार शहर में अलग-अलग इलाकों में जैसे अलीगंज, इंद्रानगर, गोमतीनगर, आलमबाग, मवईया पुल, चारबाग स्टेशन सहित दर्जनों स्थानों पर चल रहा है।
- इसी तरह जानकीपुरम, गाजीपुर सब्जी मण्डी एवं निशातगंज पुल के आसपास के स्थानों पर इस समय गांजे का तस्करी जोरों पर चल रहा है।
- नवयुवकों के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे इस गांजे एवं चरस के व्यापारियों पर अंकुश लगा पाने में पुलिस अस्मर्थ साबित हो रहे है।
- नशे की लत के कारण युवा अपराध की घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.