राजधानी के महानगर थाने के न्यू हैदराबाद चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को एसएसपी मंजिल सैनी ने उनकी वीरता के लिए 1000 रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दिलीप ने गोमती नदी में कूदकर महिला की शनिवार को जान बचाई थी। इसके अलावा एसएसपी ने आरक्षी सुरेंद्र कुमार व आरक्षी रामेश्वर यादव थाना कैन्ट को बदमाशों द्वारा सरेराह फायर करने पर तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार करने पर 1000-1000 रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
यह था पूरा मामला
- शनिवार सुबह विकासनगर की रहने वाली सीमा माथुर घर से डॉक्टर के यहां जाने की बात कहकर निकली थी।
- हनुमान सेतु के पास से नीचे उतरकर सीमा नदी में छलांग लगाने की फिराक में थी इतने में स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी।
- इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज न्यू हैदराबाद दिलीप कुमार को हुई तो वह मौके पर पहुंचे।
- तब तक महिला ने नदी में छलांग लगा दी तो पीछे से दिलीप ने भी गोमती में छलांग लगा दी।
- यह सब नजारा स्थानीय लोग देख रहे थे कि लगभग 20 मिनट बाद दारोगा दिलाप सीमा को लेकर बाहर आ गए।
- लोगों ने दारोगा की बहादुरी देखी तो उनके इस काम के लिए आभार भी व्यक्त किया।
- इसके बाद दारोगा ने मामूली पूछताछ कर सीमा को विकासनगर छुड़वा दिया।
- दारोगा दिलाप ने बताया कि सीमा किसी घरेलू बात को लेकर परेशान थी जिस वजह से यह कदम उठाया था।
- इसके अलावा एसएसपी ने आरक्षी सुरेंद्र कुमार व आरक्षी रामेश्वर यादव थाना कैन्ट को बदमाशों द्वारा सरेराह फायर करने पर तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार करने पर 1000-1000 रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें