वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ मंजिल सैनी के निर्देशन में शहर भर में गठित ‘एंटी रोमियों स्क्वाड’ के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार मे बैठक आयोजित की। इस बैठक में ‘एण्टी रोमियो दल’ के लिए नामित पुलिस बल के साथ सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी द्वारा 23 दलों का गठन किया गया।
देखिये एसएसपी मंजिल की बैठक की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”65194″]
सीयूजी नंबर भी कराया गया उपलब्ध
- एक दल में एक उनि, 2 पुरूष आरक्षी, 2 महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है।
- उक्त दलों को ‘एण्टी रोमियो’ अभियान सम्बन्धित कार्यवाही के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये।
- प्रत्येक क्षेत्र हेतु नामित उ.नि. उस क्षेत्र में गठित ‘एण्टी रोमियो दल’ प्रभारी तथा सम्बन्धित सर्किल के क्षेत्राधिकारी दल के नोडल अधिकारी होगें।
- सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/ नोडल अधिकारी अपने सर्किल में आवंटित ‘एण्टी रोमियो दल’ का रूट चार्ट तैयार कर निर्धारित स्थानों पर सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10:00 बजे से 20:00 बजे तक तथा रविवार को सांयकाल 17:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक ड्यूटी लगायेगें।
- उक्त ‘एण्टी रोमियो दल’ निर्धारित क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सौपें गये कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगें।
- आज ही पुलिस लाइन्स में उपरोक्त ‘एण्टी रोमियों दलों’ को अपने कर्तव्य पालन हेतु सीयूजी मोबाइल सिमकार्ड, वायरलेस सेट व चारपहिया वाहन उपलब्ध कराये गये।
एण्टी रोमियो दल के यह होंगे कर्तव्य
- 1- स्कूल/कॉलेज व महिलाओं के अन्य शिक्षण संस्थान जहां महिलायें/बच्चियां व छात्रायें अधिक संख्या में आती जाती हों, उनके साथ अभद्र टिप्पणी/ छेड़छाड़ में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।
- 2- अभद्र टिप्पणी/छेड़छाड़ की शिकायत पर पहली बार में उसे कठोर चेतावनी देने की कार्यवाही करेंगे, यदि पुनः व्यक्ति ऐसी हरकत करता है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
- 3- उक्त दल के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश पर जाने पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी उसके स्थान पर प्रतिस्थानी की नियुक्ति अपने सर्किल से करेंगें।
- 4- उक्त दल हेतु आवंटित क्षेत्र में महिलाओं/छात्राओं टिप्पणी/छेडखानी की के साथ अभद्र घटनाओं पर पूर्ण नियन्त्रण उत्तरदायित्व होगा। इसमें लगाये जाने असफल रहने का पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
- 5- उक्त दल के अधिकारी/कर्मचारी अपने कर्तव्य पालन के दौरान अत्यन्त शालीनता व दृढ़ता का परिचय दिया जायेगा।
- 6- उक्त प्रत्येक वाहनों का प्रत्येक घंटे में लोकेशन कन्ट्रोल रूम में नोट कराया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#23 Squad
#23 दल
#Action
#Anti Romeo Team
#Anti Romies Squad
#anti romiyo kaise karega kaam
#BJP
#CUG Number
#Duty of Anti Romeo Team
#How Will Work
#Route Chart
#ssp anti romeo squad meeting
#Time
#Wireless Set
#एंटी रोमियो दल
#एंटी रोमियो दल के कर्तव्य
#एंटी रोमियो स्क्वाड
#एण्टी रोमियो दल
#कार्यवाई
#कैसे करेगा काम
#भाजपा
#रूट चार्ट
#वायरलेस सेट
#समय
#सीयूजी नंबर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.