एसएसपी मंजिल सैनी ने ऑपरेशन मिलान के तहत लापता हुये 22 वाहनों को उनके स्वामियों को वापस सौंप दिया। वहीं ऑपरेशन मिलान के अंतर्गत अब तक चोरी गये 115 वाहनों को उनके स्वामियों को सौंपा गया है।
इन थानों से चोरी हुए थे वाहन
- एसएसपी के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि अमीनाबाद से दो चोरी हुए वाहनों को मड़ियांव से,
- अलीगंज से चोरी हुए तीन वाहनों में से दो मड़ियांव व एक गोमतीनगर से,
- विभूतिखण्ड से चोरी हुए तीन वाहनों को सरोजनीनगर,
- विभूतिखण्ड व इन्दिरानगर से गोमतीनगर से चोरी हुए दो वाहन तालकटोरा और अलीगंज से,
- हुसैनगंज से चोरी हुये दो वाहन हुसैनगंज से, वजीरगंज से चोरी हुआ वाहन अलीगंज से,
- चौक से चोरी हुआ वाहन काकोरी से, ठाकुरगंज से चोरी हुआ वाहन ठाकुरगंज से,
- बाजारखाला से चोरी हुआ वाहन गोमतीनगर से, मड़ियांव से चोरी हुआ वाहन मड़ियांव से,
- गुडंबा से चोरी हुआ वाहन मड़ियांव से, पारा से चोरी हुआ वाहन सरोजनीनगर से,
- बीकेटी से चोरी हुआ वाहन माल से व चिनहट से चोरी हुआ वाहन कैण्ट से,
- कैसरबाग से चोरी गया वाहन तालकटोरा से बरामद कराया गया।
- यह वाहन बरामद किये गये थानों लावरिस के रूप में दाखिल थे।
- वहीं एसएसपी ने डीसीआरबी में तैनात कर्मियों को उनके अच्छे काम के लिये एक हजार रुपये के नगद पुरस्कार से स मानित किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें