उत्तर प्रदेश में इन दिनों कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही खराब चल रही है। कोई भी कानून का पालन करता नहीं दिखता है। उत्तर प्रदेश की पुलिस भी नियमों को ताक पर सिर्फ अपनी ड्यूटी बजाने में लगे हुए है। यूपी पुलिस के कर्मी तो अपने ही विभाग के अफसरों का भी आदेश पालन नहीं करते है।
एसएसपी के आदेशों की अनदेखी :
- लखनऊ शहर में इन दिनों डग्गामार गाड़ियों की भरमार हो गयी है।
- ये लोग यात्रियों को कम पैसे में और जल्दी गंतव्य तक पहुँचाने की बात करते है।
- जिसका फायदा उठाते हुए ये लोग अँधाधुंद सवारियों को गाड़ी में बिठा लेते है।
- डग्गामार वाहन में बैठने वाले को हिलने के लिए और सांस लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
- बीते महीने ही लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कई वाहनों को सीज किया था।
यह भी पढ़े : गोरखपुर जिला जेल में कैदियों का उपद्रव, 130 मोबाइल बरामद!
- एसएसपी महोदया ने उस समय पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत भी दी थी कि ऐसा दुबारा नहीं होना चाहिए।
- इसके बावजूद पुलिसकर्मी अपनी ही एसएसपी के आदेशों के अनदेखी करते हुए देखे गए।
- बीते दिन ही उसी चौराहे पर डग्गामार वाहन क्षमता से ज्यादा सवारी भरते दिखे।
- हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस चौकी वहां से कुछ ही दूर थी फिर भी वे बेख़ौफ़ अपनी सवारियां भरते देखे गए।
- अब अगर पुलिसकर्मी ही अपने विभाग के अफसर का आदेश नहीं मानेंगे तो यूपी में बदमाश बेख़ौफ़ घूमेंगे ही ना।
यह भी पढ़े : यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली पार्टी का हुआ खुलासा !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें