यूपी के मेरठ जिला की एसएसपी मंजिल सैनी अपने सख्त रुख के लिए पहचानी जाती हैं। एसएसपी का एक वीडियो सामने आया है इसमें वह एक थानेदार को फटकारती नजर आ रही हैं। एसएसपी के गुस्से के आगे थानेदार मुंह लटकाये खड़ा रहा और किये पर पश्चाताप करता नजर आया। दरअसल इस थानेदार पर चुनाव में गड़बड़ी कर रहे समर्थकों को थाने से छोड़ने का आरोप है। एसएसपी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने दारोगा को तलब कर जमकर फटकार लगाई।
क्या है पूरा मामला?
- गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद में चुनाव के लिए मतदान हो रहा था।
- प्रथम चरण के मतदान में 24 जिलों में वोट डाले जा रहे थे।
- इनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में वोट डाले जा रहे थे।
- कई जगह गड़बड़ी और मारपीट की घटनाएं सामने आईं।
- इसी दौरान मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में भी संगीत सोम के समर्थक सभासद गड़बड़ी कर रहे थे।
- आरोप है कि थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने गड़बड़ी कर रहे लोगों को पकड़ा और थाने ले गए।
- लेकिन थाने से उन्हें बिना कार्रवाई किये ही छोड़ दिया।
- इसकी शिकायत विपक्षियों ने जब एसएसपी से की तो एसएसपी ने थानेदार को सबके सामने तलब कर बेइज्जत कर जमकर फटकार लगाई।
- एसएसपी ने थानेदार से सवाल किया कि आरोपियों को क्यों छोड़ा?
- तो वह मुंह लटकाये खड़ा रहा।
- इस पर एसएसपी ने कहा कि चूड़ियां पहन लो भेजवती हूँ अभी…
इसी थानेदार ने छुए थे संगीत सोम के पैर
- एसएसपी के सामने थानेदार धर्मेंद्र सिंह ने एक क्षेत्राधिकारी को भी घेरा।
- उसने कहा कि सीओ ने कहा था कि आधे घंटे बाद सभी को छोड़ देना।
- उनके निर्देश पर ही आरोपियों को थाने से छोड़ा गया।
- हालांकि राठौर के विवादों में रहने का ये पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले वह रामलीला के मंच पर संगीत सोम के पैर छूते दिखाई दिया था।
- इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब किरकिरी हुई थी।
- थानेदार धर्मेंद्र सिंह राठौर को स्थानीय लोग संगीत सोम का चापलूस बताते हैं।
- आरोप है कि वह विधायक के इशारों पर काम करता है इसीलिए उसका तबादला तक नहीं होता है।