मेरठ। लेडी सिंघम के नाम से अपने काम के लिए एक अलग पहचान बना चुकी मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी ने अपने विभाग के पांच पुलिसकर्मियों पर चाबुक चलाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित इन पांच पुलिसकर्मियों पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप है।
- एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है।
- एसएसपी ने जेल के कई अफसरों पर कार्रवाई के लिए जेल विभाग को चिट्ठी लिखी है।
- इसके बाद से जेल अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
दिल्ली जाने वाले पुलिसकर्मियों की जांच में हुआ खुलासा
- एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने मेरठ जिला कारागार से हर सप्ताह दिल्ली जाने की जांच का खुलासा किया।
- जांच में पता चला कि शारिक व उसके भाई फाईक से इनके साथ जाने वाले पुलिसकर्मियों की सांठगांठ है।
- साठगांठ सामने आने पर एसएसपी मंज़िल सैनी ने दो हेड कांस्टेबल और तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।
- इसके अलावा ज़िला जेल के अफसरों पर भी कार्रवाई कराने के लिए शासन को चिट्ठी लिखी है।
- पुलिस अफसरों के अनुसार सलमान-शारिक गैंगवार में सिस्टम की लापरवाही उजागर हुई है।
- शारिक प्लानिंग के तहत मेरठ जिला कारगार से फाईक को बीमारी के बहाने हर सप्ताह दिल्ली जीटीबी और लोकनायक अस्पताल भेजता था।
- बीच रास्ते में रुककर ढाबे पर फाईक शूटरों से प्लानिंग करता था।
- फ़िलहाल इस कार्रवाई के साथ पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।