सहारनपुर में दो पक्षों के बीच हुए बवाल ने बड़ा रूप ले लिया था और इस हिंसा में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. सहारनपुर में कल एक युवक की मौत के बाद आज भी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सहारनपुर में हालात बेकाबू, गोली मारकर की गयी एक युवक की हत्या!
एसएसपी और डीएम हटाये गए:
- सहारनपुर बवाल के बाद बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है.
- सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चन्द्र दुबे को हटा दिया गया है.
- सहारनपुर के डीएम एन पी सिंह को भी हटा दिया गया है.
- जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने की कोशिशों के बावजूद दो दिनों में दो हत्यायें हुई हैं.
- शांति बहाल रखने में नाकाम रहने के कारण एसएसपी और डीएम हटाये गए हैं.
- गत रात डीजी होम, ADJ लॉ एंड आर्डर सहारनपुर भेजे गए थे.
- इसके अलावा ATS IG को भी सहारनपुर भेज दिया गया था.
- वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी सरकार पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.
सहारनपुर के शब्बीरपुर में बवाल के बाद कल बसपा सुप्रीमो ने दौरा किया था लेकिन उन्हें दौरे के कुछ देर बाद ही वहां हालात बिगड़ गए और अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गए हमले में 3 युवकों को गंभीर चोटें आई. वहीँ बडगांव-सहारनपुर रोड पर एक हमले में एक युवक की जान चली गई. देर रात इस घटना के बाद यूपी सरकार की नींद खुली और आनन-फानन में DG होम और ADG LO सहित चार आला अधिकारी सहारनपुर भेज दिए गए.
सहारनपुर हिंसा पर सियासत तेज, बसपा ने लगाया भाजपा पर आरोप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें