सावन महीने में जहाँ हर तरफ भोले बाबा की धूम है वहीँ कांवड़ियां पूरे जोश के साथ लम्बी लम्बी यात्रा पैदल कर के भोले बाबा को जल चढाने और दर्शन कर आशीर्वाद पाने निकले हुए हैं. जिन जिन शहरों से हो कर कांवड़ियों को गुज़ारना है वहां वहां सुरक्षा के ख़ास इंतजाम किये गये हैं. हर तरफ सुरक्षा बल तैनात हैं और उन्हें लगातार अफसरों से सख्त निर्देश दिए जाते रहते हैं, ताकि भोलेनाथ के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
बुलंदशहर में एसएसपी, एसपी सिटी ने लिया सुरक्षा का जायजा:
कांवड़ यात्रा को लेकर बुलंदशहर पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है. बुलंदशहर एसएसपी, एसपी सिटी ने खुद कांवड़ मार्गो पर निकलकर सुरक्षा व्यवस्था और हालातों का जायज़ा लिया.
बुलंदशहर एसएसपी और एसपी सिटी भारी पुलिसबल के साथ बुलंदशहर- मेरठ स्टेट हाइवे पर खुद पैदल निकले और कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों को निर्देश दिए.