आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश के इम्तिहान में जोन के 11 जिलों में से राजधानी सहित 7 जिलों के पुलिस कप्तान पास हो गए। जबकि दो जिलों के कप्तान फेल हो गए वहीं दो कप्तानों ने फोन ही नहीं उठाया।
- इस टेस्ट में पास कप्तानों को प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा, जबकि लापरवाह कप्तानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
- वहीं एसपी अमेठी अनीस अहमद अंसारी ने आईजी से यह तक कह दिया कि ‘पढ़े-लिखे नहीं हो क्या’।
- कुछ लापरवाह कप्तानों के रैवये से आईजी बेहद नाराज हुए तो बाद में कप्तानों के खूब पेंच कसे।
ऐसे कॉल करके आईजी ने जांची सक्रियता
- …साहब हम कानपुर से बोलत हैं… हमरे भाई के कमरौली में बदमाश मार डाले रहेन, अब हमका धमकी देत हैं।
- इस तरह फरियादी बनकर कप्तानों का इम्तिहान ले रहे आईजी जोन ने सुबह अमेठी के एसपी अनीस अहमद अंसारी को उनके सीयूजी पर कॉल की।
- कप्तान बोले कि उस मामले में तो कार्यवाही हो चुकी है, चार लोग जेल जा चुके हैं।
- बात आगे बढ़ाने से खफा एसपी बोले कि ‘तुम पढ़े-लिखे नहीं हो क्या’ इस पर आईजी ने फोन काट दिया।
- आईजी ने लखनऊ जोन के 11 में से 9 जिलों के कप्तानों को कॉल करके जायजा लिया।
- सीतापुर के एसपी ने अपना सीयूजी फोन गनर को थमा रखा था।
- हरदोई के एसपी ने कॉल रिसीव कर के मोबाइल अपने पेशकार को थमाया।
- जबकि खीरी के एसपी ने जंगल कटान की शिकायत पर वन विभाग पर डाल दिया।
एसपी सीतापुर का गनर के पास मिला फोन
- आईजी ए सतीश गणेश ने कप्तानों का रवैया जानने के लिए एक मोबाइल फोन से सबसे पहले सुल्तानपुर के एसपी रोहन पी कनय को कॉल की।
- कहा साहब पाटीदार हमरी जमीन पर कब्जा करत है, चंदापुर एसओ साहब नाही सुनता है। बतावा हम का करी हमार का तो सुनवाई नाही होत बा, साहब हमार मदद कर दो।
- SP बोले धैर्य रखो तुम्हारी पूरी सुनवाई होगी अभी मैं परेड में हूं हमारे ऑफिस आकर बताओ क्या समस्या है।
- इसके बाद अमेठी कॉल की, फिर सीतापुर के एसपी का सीयूजी नंबर डायल किया, मोबाइल फोन गनर के पास मिला।
- दो बार कॉल करने के बाद भी sp से बात नहीं हो पाई।
- अंबेडकर नगर के एसपी ने कॉल तो रिसीव की पर डीआईजी के मुआयने की जानकारी देते हुए कहा कि अर्जेंट हो तो आज ही आओ वरना कल दफ्तर में आना।
- इसके बाद लखीमपुर के SP शिवासिम्मी चनप्पा को कॉल की।
- इस बार फरियादी के बजाए मुखबिर के रूप में आईजी आवाज बदलकर बोले साहब संपूर्णानगर में जंगल में कटान कटाई हो रही है।
- माजरा समझे बगैर कप्तान ने वन विभाग को कॉल करने की सलाह दी, फिर बोले देखते हैं और फोन काट दिया।
- उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने दो बार कॉल तो रिसीव नहीं की लेकिन बात नहीं हो सकी।
- एक अन्य नंबर से आई जी ने पत्रकार बनकर जानकारी मांगी तो एसपी ने पूरा ब्यौरा बताया।
- आईजी राजधानी के एसएसपी दीपक कुमार भी कप्तान के इम्तिहान में पास हुए।
- जबकि हरदोई के एसपी विपिन मिश्रा ने कॉल रिसीव की और शिकायत नोट करने की बात कहकर मोबाइल फोन अपने पेशकार को थमा दिया।
- रायबरेली के एसपी गौरव सिंह को एक पुरानी वारदात के बाद भी बताकर कॉल की एसपी ने वारदात के खुलासे का भरोसा दिलाया।
- बोले कि कभी भी ऑफिस में आकर अपनी बात कह सकते हो।
- आईजी ने बताया कि बाराबंकी की छुट्टी पर थे और फैजाबाद SSP के एक घटना स्थल पर होने के कारण बात नहीं हो सकी।
- आईजी की टेस्ट कॉल में SSP लखनऊ के साथ रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, हरदोई, उन्नाव, अंबेडकरनगर के कप्तान पास हुए हैं। जबकि सीतापुर और खीरी के कप्तान फेल हुए हैं जिनको आईजी ने सुधरने की नसीहत दी है।