Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ का ट्रैफिक दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसएसपी

एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में लखनऊ की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृण बनाने की चलाई जा रही मुहिम के तहत शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों का सड़क पर उतरकर यातायात का संचालन कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस पर एसएसपी लखनऊ ने हुसैनगंज क्षेत्र पहुंचकर देखा कि महाराणा प्रताप चौराहे के निकट रेलवे स्टेशन रोड पर गुरु मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल के सामने डिवाइडर से सटी एक चारपहिया वाहन नम्बर-यूपी-78 एएस-0004 की मरम्मत का कार्य शेरू पुत्र मजीद खान निवासी केकेसी पानी की टंकी संयोग नगर थाना हुसैनगंज लखनऊ कर रहा है।

इसके द्वारा मरम्मत का कार्य करने से यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो रही है एवं हजरतगंज चौराहे की तरफ से आने वाला ट्रैफिक अनावश्यक रूप से बाधित हो रहा है।ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस पर एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा को तत्काल मौके पर बुलवाकर मरम्मत करने वाले मिस्त्री शेरू को सड़क पर किये गये अतिक्रमण के सम्बंध में धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करने का आदेश संबंधित को दिया गया एवं अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया। साथ ही मोटर गैराज के मालिक मेहर अली पुत्र स्व. हसमत अली निवासी -9/4 ख्वाजा गौहर थाना हुसैनगंज लखनऊ के विरूद्ध धारा-447 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किये जाने के आदेश दिये गये। मोटर गैराज मालिक द्वारा किये अतिक्रमण को पूर्व में भी हटाये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर मोटर गैराज मालिक द्वारा अमल न करने पर कार्यवाही की गई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

पीएम मोदी के साथ डिनर के लिए 100 लोगों को निमंत्रण!

Kamal Tiwari
7 years ago

मासूम की नृशंस हत्या, पुलिस पर फरार आरोपियों को गिरफ्तार ना करने का आरोप

Sudhir Kumar
6 years ago

मुलायम के करीबी पूर्व सांसद का होटल और मॉल हुआ कुर्क

Shashank
7 years ago
Exit mobile version