प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यक्रम के तहत नोएडा पहुंचे, जहाँ पीएम मोदी ने गांव की तर्ज पर बने टी स्टॉल पर लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा और अन्य लोग भी मौजूद रहे। चाय पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री ई-रिक्शा में सवार होकर मच पर पहुंचे जहां वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुडगाँव से लाइव:

  • प्रधानमंत्री जी मंच से बाबू जग जीवन राम जयंती के मौके पर उनके योगदानों को याद करते हुए।
  • उन्होंने कहा, “देश पर मरने वाले सब के लिए पूजनीय”।
  • “बाबू जग जीवन राम ने गरीबों के लिए संघर्ष किया”
  • “महापुरुषों का योगदान भुला दिया गया”
  • “कई दलित नेता कार्यक्रम में मौजूद”
  • “सरकार कब तक नौकरी दे पायेगी”
  • “हर पिछड़े आदमी को आगे आने का मौका मिले”
  • “ऐसी ही हालत रही तो बेरोजगारों का क्या होगा”
  • प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैंड-अप इंडिया स्कीम लांच की
  • आदिवासी-दलित कब तक नौकरी का इंतज़ार करेंगे
  • प्रधानमंत्री जी ने दो लोगों को ई-रिक्शा की चाभी दी।
  • ई-रिक्शा से शरीर पर मेहनत कम पड़ेगी।
  • ई-रिक्शा ग्लोबल वार्मिंग का विकल्प।
  • वित्त मंत्रालय सीधे जनता से जुड़े।

क्या है स्टैंडअप इंडिया:

  • अनुसूचित जाति औऱ महिलाओं की उद्दयमशीलता को बढ़ावा।
  • 10 से 100 लाख रुपए तक का कर्ज मुहैया करवाना।
  • वाणिज्यिक बैंकों को देना होगा इस तरह का कर्ज।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें