चुनाव के नजदीक आते ही नुक्कड़ों पर चर्चा के लिए शुरू हुई चाय की चुस्कियां
आज कल टीवी चैंनलो पर ही नही बल्कि चुनाव के नजदीक आते ही होटलों, नुक्कड़ों पर चुनाव पर चर्चा के लिए लोग एकत्रित होते नजर आते है। यहाँ ये भारत स्ट्राइक अटैक व पुलवामा आतंकी हमले को भी इस चुनाव के राजनीतिकरण से जोड़ रहे है। लोग इसके लिए नुक्कड़ों पर देखे नजर आ रहे है। लोकसभा चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण में वेस्ट यूपी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पहले चरण में 11 अप्रैल को 8 सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 8 सीटों नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं में वोटिंग होनी है।
चुनाव को नजदीक आता देख सियासी दल एक-एक कर खोल रहे अपने पत्ते
- इन तीन चरणों में वेस्ट यूपी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव हो जाएगा।
- ऐसे में इन सीटों पर जल्दी उम्मीदवार घोषित करने का दबाव राजनैतिक पार्टियों पर है
- इसलिए सियासी दल एक-एक कर अपने पत्ते खोल रहे हैं।
- चुनाव आते ही बाजार, चौपाल, गली और नुक्कड़ में चर्चाएं शुरू हो जाती हैं।
- अपनी-अपनी अटकलें जीत हार के दांवपेंच चर्चाओं का विषय होते हैं।
- ये ऐसी चर्चाएं होती हैं जो लोगों के ही द्वारा एक-दूसरे तक पहुंची हैं,
- लेकिन होती बहुत रोचक हैं, जिसके चटकारे हर चुनावी चौपाल पर ठहाके दे जाते हैं।
फूल वाली पार्टी के ‘लीटर वाले लीडर’ से संतरे के शहर से खुशबू लेने वाले नाराज
प्रस्तुत है कुछ ऐसी ही रोचक चकल्लस। बुरे का भला हो। अच्छे का भला हो। सबका भला हो। भैय्ये यही कामना करता है। आहे, दिल्ली वाली छुक-छुक गाड़ी में अब कैसे बैठेंगे। भैय्ये को खबर लगी है कि फूल वाली पार्टी के ‘लीटर वाले लीडर’ से संतरे के शहर से खुशबू लेने वाले नाराज हैैं। बता रहे थे कि पांच साल बेहाल वाले रहे। चार बार भी मत्था टेकने नहीं आए।
- कह दिया है कि इनको टिकट दिया, तो अजब-गजब हो जाएगा।
- रजाई वाले शहर के ‘बाबूजी’ भी खुश नहीं हैैं।
- सारी मलाई पराई देख मत्था टेक आए लेकिन बात बन नहीं पाई।
- फिर भी चमचों को चम्मच बजाकर लोरी सुना रहे हैैं कि अभी आगे और लड़ाई है।
- पर भैय्ये को भी खबर है कि शो फ्लॉप हो गया है, फिल्म उतरने वाली है।
- पर ‘लीटर वाले लीडर’ नाराज न होना, ये तो बातें हैैं, बातों का क्या।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें