बिजली उत्पादन में प्रदेश खरीदने वाला नहीं बेचने वाला राज्य बना – ऊर्जा मंत्री

मथुरा-

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी एवं उद्योग बन्धुओं के साथ बैठक करके उद्योग बन्धुओं की समस्याओं को एक निश्चित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में नाले के निर्माण को एक माह के अन्दर पूर्ण कर उसकी निरंतर सफाई रखने के भी निर्देश दिये।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण की जाने वाली सड़कों के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि 03 सड़कों का निर्माण हेतु टेण्डर जारी कर दिया गया है, यथाशीघ्र निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा। उद्योग बन्धुओं द्वारा ऊर्जा मंत्री से फिरोजाबाद की तरह सब्सिडी पर मथुरा को भी सीएनजी गैस सप्लाई करने की मांग रखी, जिस पर उन्होंने मण्डलायुक्त से मौके पर ही बात की तथा उद्यमियों को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उद्यमियों ने जाम की समस्या से मुक्त होने के लिए भी अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालयों की छुट्टी के समय प्रत्येक चैराहा पर पुलिस तैनात रहे और वह यह सुनिश्चित करे कि किसी भी क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
ऊर्जा मंत्री द्वारा मथुरा को स्वच्छता में टाॅपटेन में लाने के लिए सभी उद्यमियों से अनुरोध किया। साथ ही सहयोग मांगते हुए कहा कि वह अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। कुछ उद्यमियों द्वारा कहा गया कि रिफाइनरी से ताजमहल को नुकसान नहीं होता, तो हमारी छोटी-छोटी ईकाइयों से नुकसान होना कैसे संभव है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने पर्यावरण सचिव से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि वह शहरों के साथ-साथ गांव को भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 पहले ऊर्जा के क्षेत्र में बिजली खरीदने वाला राज्य था, आज हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में बिजली का उत्पादन हो रहा है और हम बेचने वाले राज्यों की श्रेणी में आ गये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, एसपी सिटी एमपी सिंह, उपायुक्त उद्योग, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित थे।

Report -Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें