रविवार 26 नवम्बर को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का दूसरा चरण आयोजित किया गया है, बुधवार 22 नवम्बर निकाय चुनाव का पहला चरण 5 नगर निगम समेत 24 जिलों में संपन्न हुआ था, गौरतलब है कि, निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, तीसरा चरण 29 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा, वहीँ दूसरे चरण की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत राज्य सूचना आयुक्त एस.के.अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने मेरठ में EVM मशीन गड़बड़ी के आरोप की भी सफाई पेश की।

एक ही पार्टी को वोट जाने की बात बेबुनियाद:

  • चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था,
  • जिसके तहत राज्य सूचना आयुक्त एस.के.अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
  • इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त ने मेरठ में EVM मशीन गड़बड़ी के आरोप की भी सफाई पेश की।
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, यह कहना कि केवल एक पार्टी को ही वोट जा रहा है बिल्कुल बेबुनियाद है,
  • कुछ गलतियां होती हैं लेकिन उनको लेकर गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही है।
  • गड़बड़ी पर मशीनों को बदला गया है।

आज शाम से बंद हो जाएँगी शराब की दुकानें:

  • प्रेस कांफ्रेंस में आगे जानकारी दी गयी कि, दूसरे चरण के तहत शुक्रवार की शाम से चुनाव प्रचार थम जायेगा।
  • इसके साथ ही 25 जिलों में आज से दो दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद हो जाएँगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें