उत्तर प्रदेश में नगर निगमों की संख्या बढ़ने के बाद नगर निकाय चुनावों की तैयारियां भी बेहद ज़ोरों पर है. गौरतलब हो की ये चुनाव पहले जुलाई में कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन अब इस चुनाव को सितंबर या अक्टूबर में कराये जाने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें :बसपा ने की नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू!
वोटर लिस्ट संशोधन का भी बढाया गया समय-
- नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं.
- ज्ञातव्य हो की नगर निकाय चुनाव को जुलाई में करने का प्रस्ताव रखा गया था.
- लेकिन राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने आज इस बात की जानकारी दी की ये चुनाव अब सितम्बर या अक्टूबर के कराये जा सकते हैं.
- उन्होंने ने भी बताया की आयोग ने वोटर लिस्ट संशोधन के समय को भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें :नगर निकाय चुनाव में पहली बार दिखेगा साइकिल सिम्बल!
- बता दें की पहले ये समय 29 मई तक दिया गया था.
- लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए 5 जून तक कर दिया गया है.
- जिसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशन अब 12 जून को किया जायेगा.
- बता दें की सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने बाद ही ये फैसला लिया गया है.
- सभी जिलाधिकारियों के सुझाव पर ही समय को आगे बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें :राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने की मेयर चुनाव की समीक्षा!