युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने प्रदेश सरकार पर युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुये कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार नौजवानों को रोजगार के नये अवसर मुहैया कराने में बुरी तरह असफल है वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरी भर्ती के लिए बने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर पायी है।
उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति न होने से ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्क सहायक और सहायक लेखाकार तथा गन्ना पर्यवेक्षक के करीब 11 हजार पदों की भर्ती ठप हो गई हैं। जबकि भर्ती प्रक्रिया लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति न करने से अब तक भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पायी है और युवा वर्ग इधर उघर भटक कर आयोग के चक्कर काटकर दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
नियमित किए जाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व योगी सरकार ने युवाओं के साथ वादा किया था कि हर साल बेरोजगार युवाओं को नये रोजगार दिये जायेगे। लेकिन सरकार को एक वर्ष होने को है न तो युवाओं को रोजगार मिले है और न ही रोजगार के साधन मुहैया कराने में कोई पहल की जा रही है। बल्कि युवाओं द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन करने में उन्हें बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष का गठन करके रूकी भर्ती प्रक्रिया को सम्पन्न नहीं कराया गया, तो युवा राष्ट्रीय लोकदल नौजवानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार के खिलाफ एक व्यापक आन्दोलन रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी के नेतृत्व में करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेंदारी प्रदेश सरकार की होगी।
राजधानी लखनऊ में आज भारी संख्या में पुलिस अभ्यार्थियों ने पहुंच कर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया, साल 2015 और 2016 में निकली सिपाहियों की भर्ती के बाद अब तक परिणाम ना घोषित होने के लेकर सूबे के कई जिलों से सैकड़ो की तादात में पुलिस अभ्यथी चारबाग़ रेलवे स्टेशन पहुँचे। यहां से पुलिस अभ्यर्थियों ने पैदल कूच कर विधानसभा का घेराव किया इसके बाद उन्हें हुसैनगंज और हजरतगंज की पुलिस ने लक्ष्मण मेला मैदान भेज दिया। यहां हजारों की संख्या में पुलिस अभ्यर्थी प्रदर्शनकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प भी होती दिखी।