देश भर में होली का त्यौहार 2 मार्च को मनाया जायेगा. एक मार्च को होलिका दहन है. आने वाले दिनों में रंग गुलाल से सराबोर होंगी सड़कें-गलियां, बच्चों में खासकर इस त्यौहार को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है. वहीँ इस होली की ख़ुशी को यूपी सरकार ने दुगना कर दिया है और ऐलान कर दिया है कि राज्य कर्मचारियों को होली के पहले ही सैलरी मिल जाएगी.
17 लाख कर्मचारियों को मिलेगी होली से पहले तनख्वाह
होली से पहले ही सभी 17 लाख कर्मचारियों को तनख़्वाह मिल जायेगी. यूपी की योगी सरकार ने 28 फ़रवरी को ही सभी कर्मचारियों को वेतन देने की आदेश दिया है. ख़बरों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को इसके लिए तैयारी करने को पहले ही कह दिया था. होली का त्यौहार होने के कारण फ़रवरी महीने का वेतन अब फ़रवरी में ही सबको मिल जाएगा. 7 लाख कर्मचारियों के लिए ये होली का सबसे बड़ा तोहफ़ा है. सभी विभागों में काम करने वालों के बैंक खातों में अब होली से पहले ही वेतन आ जाएगा.
होली को लेकर परेशान थे कर्मचारी:
कर्मचारी परेशान थे कि होली का त्यौहार कैसे मनाएंगे लेकिन उनकी ये परेशानी योगी सरकार ने दूर कर दी है. योगी सरकार के आदेश के बाद 28 फ़रवरी को फ़रवरी महीने की सैलरी मिल जाएगी.
2 मार्च को है होली
2 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जायेगा. रंगों के इस त्यौहार की तैयारियां सभी ने कर ली है. स्कूल भी बंद हो गए हैं और स्कूल-कॉलेज बंद होने के आखिरी दिन छात्रों ने जमकर होली भी मनाई. मंगलवार को कॉलेज में होली की छुट्टी घोषित होते ही छात्रों ने जमकर होली खेली. होली के मौके पर केमिकल रंग-गुलाल से त्वचा को कोई नुकसान न हो, इसलिए पिछले कुछ वर्षो से हर्बल रंग-गुलाल की मांग बढ़ती जा रही है. होली खेलते समय छात्र-छात्राओं में किसी भी तरह का कोई असर नहीं दिखा, सब बस प्रेम और सौहार्द के रंग में रंगे दिखाई दिए.
होली के रंगों में सराबोर छात्रों ने एक दूसरे को रंग कर खूब मचाया हुड़दंग