कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिये प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है

अयोध्या

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिये प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है, इसके लिये जिले में नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की गई है, जो कोविड की समीक्षा कर उसकी हर स्थिति से सरकार को अवगत भी करायेंगे। रविवार को कोविड-19 नियत्रंण व वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे नोडल अधिकारी टी वेंकेश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उससे उत्पन्न होने वाली स्थितियों से कैसे निपटा जाये, इसके लेकर जनपद के अधिकारियों के बैठक की जायेगी। एक सप्ताह के प्रवास पर आये नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन व तमाम समस्याओं पर सरकार काम कर रही है, ताकि स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रवास के दौरान वह हॉस्पिटल के अलावा गांवों का भी निरीक्षण करेंगे, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में जो समस्याएं आ रही हों उनका भी निराकरण किया जायेगा।

Report : Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें