उत्तर प्रदेश के राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मंगलवार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु चयनित 70 स्वयंसेवी संगठनों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए डाॅ0 आलोक ने कहा कि किशोरों को तम्बाकू सेवन की ओर आकर्षित ना होने देना एक सच्चा प्रयास होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तम्बाकू को बताया विष-
- प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बाजपेई लखनऊ में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
- उन्होंने कहा कि टीम के प्रयासों से जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों को धूम्रपान-मुक्त घोषित किया गया है।
- डाॅ0 बाजपेई ने कहा कि ‘‘ईश्वर ने मुॅह अच्छी बाते बोलने के लिये, अच्छा भोजन किये जाने हेतु प्रदान किया है, तम्बाकू नामक विष का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारी लेने के लिये नही प्रदान किया है।
- प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा-4, धारा-5, धारा-6 एवं धारा-7 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई।
- इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक डाॅ0 जी0के0 कुरील ने बताया कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों की दिन-चर्या के विषय में पता होना चाहिए।
- इसके लिए सभी अभिभावको द्वारा बच्चों से वार्तालाप किया जाना आवश्यक है।
- उन्होंने कहा कि किशोरावस्था तम्बाकू एवं अन्य प्रकार के नशों की ओर आकर्षित होने की आयु है।
- ऐसे में माता-पिता का सहयोग अति आवश्यक है।
- प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू सेवन न करने तथा तम्बाकू के विरूद्ध कार्यवाही करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में स्वयं-सेवी-संगठनों को दिये गये निर्देश-
- सभी जिलों में प्रतिवर्ष 70 विद्यालयों में कार्यक्रम किये जायेगे।
- प्रत्येक जनपद में प्रतिवर्ष 35 सरकारी 35 प्राईवेट एवं 10 डिग्री कालेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालयों में किये जाने है कार्यक्रम।
- शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू-मुक्त क्षेत्र घोषित किये जाने के प्रयास किये जाये।
- विद्यार्थियों को तम्बाकू की ओर आकर्षित होने से बचाने एवं जागरूक किये जाने के प्रयास हो।
- मासिक करनी होगी रिपोर्टिग।
- चरणबद्ध सम्पूर्ण जनपद को तम्बाकू मुक्त किये जाने हेतु प्रयास किया जाय।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
- कार्यशाला में डा0 एम0एम0 सिंह, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, एन0पी0सी0डी0सी0एस0,
- श्री रोहित खेतान, राज्य वित्त सलाहकार, एन0सीडी0, डा0 मयंक चैधरी, जनपद सलाहकार,
- श्री दिनेश, श्री क्षमाकान्त एवं अन्य राज्य एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।