बसपा सुप्रिमो मायावती ने कांशीराम जी की,पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करतेें हुए कांशीरामजी को विनम्र श्रद्धांजलि दी वही उन्होंने कहा किकां शीराम ने दलित,वंचितों की आवाज उठाई है वे ‘गरीब,बिछड़ों को आगे लाना चाहते थे’,”,कांशीराम दलितों के हितैषी थे, बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चले।
बिना नाम लिए भीम आर्मी पर बोला हमला।
वही उन्होंने कहा कि कांशीराम चाहते थे दलित सत्ता तक पहुंचे वही BSP के मूवमेंट कमजोर करने की कोशिश हो रही है’इसके लिए विरोध पार्टियां पैसा बहा रहीं हैं। ऐसे संगठन,पार्टियों के पास पैसा कहां से आता है’, ‘विरोधी पार्टियों से चंदा लेते हैं ऐसे संगठन’, ऐसे लोगों से सजग और सचेत रहें कांग्रेस-बीजेपी के लोग हथकंडे अपना रहे, दलितों,पिछड़ों को ये पार्टियां बहका रहीं।
हाथरस मामले पर मायावती का बयान।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलितों पर जुल्म हो रहा,हर स्तर पर दलितों का शोषण किया जा रहा है बीजेपी-कांग्रेस के लोग एक हैं,अंदर से दोनों पार्टियां एक हैं, ‘संकीर्ण मानसिकता की पार्टियां से सचेत रहें’ इसके साथ ही उनहोंने कहा कि BSP को बदमान करने हमें सत्ता तक पहुंचने से रोकने साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश रची जा रहा है।