एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान:- यूपी के क्राइम कंट्रोल मॉडल की हर जगह तारीफ हो रही है ।

लखनऊ:- एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान:-
यूपी के क्राइम कंट्रोल मॉडल की हर जगह तारीफ हो रही है ।
माफियाओं पर सख़्त कार्यवाही की तारीफ हो रही है।
पुलिस के बजट में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस के लिए आवासीय सुविधा के बजट में चार गुना की बढ़ोतरी की गई है।

हाईटेक पुलिसिंग के लिए सरकार ने काफी बजट दिया है।

बेहतर विवेचना के लिए फॉरेंसिक लैब के निर्माण के लिए बजट है ।
एक लाख साठ हजार से ज्यादा पुलिस में सीधी भर्तियां की गई हैं।

94 हजार पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया गया है

जल्द ही यूपी 112 का द्वितीय चरण लॉन्च किया जाएगा।

यूपी 112 में नए वाहनों ,तकनीक के जरिए रिस्पांस टाईम को बेहतर किया जाएगा। छठ का महापर्व है। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है स्टेशनों पर लोगो की भारी भीड़ रहती है। जिसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है अधिकारियो को। किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जाए। घाटों पर श्रदालु की भारी भीड़ जमा होगी। घाटों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है। घाटों पर नाव की व्यवस्था की गई है। लाइट की व्यवस्था रहेगी। इस महापर्व पर महिलाए निर्जल व्रत रखकर घाटों पर सूर्यदेव को अर्घ्य देती है। लिहाजा महिलाओं और बच्चों की संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। नगर निगम, जिला प्रशासन, सहित सभी का सहयोग लिया जा रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें