एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान -पिछले 6 सालों में पुलिस के एक्शन हुए है।
उनकी संख्या 10760 के करीब है 23 हजार 32 लोग गिरफ्तार हुए
इस दौरान 4900 अभियुक्त घायल हुए
मारे गए अभियुक्तों की संख्या 178 है
इस दौरान हमारे शहीद जवानों की संख्या 15 है
हमारे घायल जवानों की संख्या 1425 है
इन सभी प्रकरणों में सर्वोच्च न्यायालय की povcl की जो गाइड लाइन दी गई है
उसके अनुसार सभी प्रकरणों में कार्यवाई की जाती है
विवेचना के उपरांत ट्रायल सभी प्रकरणों की सूचना समय बद्ध तरीके से मानवाधिकार आयोग को दी जाती है
अभी तक कोई विपरीत टिप्पणी किसी सक्षम द्वारा नही की गई है
जब बदमाशो के द्वारा फायरिंग की जाती है
जैसा कि धूमनगंज में देखा गया कि सेल्फ डिफेंस में कार्यवाई की जाती है
जिसमे बदमाश भी मारे जाते है हमारे जवान भी शहीद होते है