हज सब्सिडी खत्म होने पर सपा नेता आजम खान ने प्रतिक्रिया जाहिर की है उन्होने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है, और इस फैसले का स्वागत किया है.
हज सब्सिडी खत्म करने के फैसले पर अाजम खान ने सरकार की तारीफ की
हज की सब्सिडी खत्म करने पर सपा नेता आज़म खान ने बयान दिया आजम खान ने पहली बार देश के प्रधानमंत्री की कर दी तारीफ है. कहा इसका स्वागत करना चाहिए अच्छा कदम हैं. हम तो सोच रहे थे कि उनके प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद यह काम हो जायेगा लेकिन देर से हुआ लेकिन फिर भी हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. आज़म खान ने यह भी कहा कि देश के खजाने का 4 लाख का नुकसान हुआ उसकी भरपाई किससे होगी.मेरे ख्याल से जिन्होंने यानी जिन हाजियों ने हज किया उनसे होनी चाहिए. जिन्होंने हज कर लिया है.अब तक देश के हाजियों ने देश का खजाना लूटा है. भरपाई भी उन्ही से होनी चाहिए.
केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया…
केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी को पूरी तरह खत्म कर दिया है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली रियायत इस साल से खत्म कर दिया गया है. यानी इस साल करीब 1.75 लाख मुस्लिम जायरीन बिना लगभग 700 करोड़ की सब्सिडी के हज जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नकवी ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हज सब्सिडी का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों और महिलाओं के शैक्षिक सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा, ताकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए समाज को बराबरी का एहसास कराया जाएगा. सब्सिडी से मुलसमानों का फायदा नहीं होता था, बल्कि इसका फायदा कुछ संस्थाओं को होता था.