यूपी के बहराइच जिले में परिवार नियोजन के लिए डॉक्टर काफी सराहनीय काम कर रहे हैं। यहां उन्होंने एक अभियान शुरू किया इसमें महिलाएं उभरकर सामने आईं हैं। यहां इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
परिजनों की परेशानी समझते हुए डॉक्टर ने घर तक छुड़वाया
- बहराइच जनपद के ब्लॉक नवाबगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज में गुरुवार को 34 महिलाओं की नसबंदी की गई।
- जबकि 20 महिलाओं को कॉपर-टी लगाई गई।
- सत्र देर शाम 5 बजे शुरू हुआ इसके चलते एम्बुलेंस से मरीजों को घर पहुंचाने में देर हो रही थी।
- वहीं कुछ मरीज ऐसे भी थे जिनके साथ आए परिवारजन देरी के चलते क्रोधित एवं परेशान हो गए थे।
- एम्बुलेंस के वापस आने में समय लगता देख उनके गुस्से को शांत करने एवं उनकी परेशानी को समझते हुए प्रभारी डॉ. अर्चित श्रीवास्तव स्वयं ही अपनी गाड़ी से मरीजों को घर छोड़ने चल दीं।
- पहले उन्होंने गांव टिकुरी के 2 मरीजों को घर पहुंचाया और फिर एक मरीज एवं साथ आयी आशा को छोड़ने BCPM नंद किशोर मौर्या के साथ 6 किलोमीटर दूर गांव नारायण जोत स्वयं गाड़ी चला के गए।
- आखिर कार सभी मरीजों को घर पहुंचाके डॉ. अर्चित अपने स्टाफ के साथ 12 बजे अस्पताल से आवास को रवाना हुए मरीजों को घर पहुंचाने हेतु डॉ. अर्चित ने जिले से आईं टीम की एम्बुलेंस के चालक हनीफ से आग्रह किया मरीजों को घर छोड़ने में सहयोग करने का जिसके लिए हनीफ ने मना कर दिया।
- तब डॉ. अर्चित श्रीवास्तव ने स्वयं अपने वाहन का प्रयोग करने का निर्णय किया।