Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

20 हजार रूपये का इनामी अपराधी वसीम उर्फ रेहान गिरफ्तार

वसीम उर्फ रेहान गिरफ्तार

Criminal Wasim alias Rehan

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने बीस हजार रूपये के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी वसीम उर्फ रेहान को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान की नोएडा से गिरफ़्तारी हुई है उसके विरुद्ध थाना सेक्टर-58 नोएडा पर मुअसं. 06/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

वसीम उर्फ रेहान गिरफ्तार होने के बाद भी लगातार चलेगा अभियान

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उ.प्र. अभिषेक सिंह, द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ पश्चिमी के निर्देशन एवं राज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

तमंचा और कारतूस बरामद

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिकन्दराबाद, जनपद बुलन्दशहर से वाॅछित एवं बीस हजार रूपये का ईनामी अपराधी वसीम उर्फ रेहान पुत्र सईद निवासी ग्राम बालका थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर सेक्टर-58 मेें फादर ऐन्जिल स्कूल के सामने अपने साथी से मिलने आयेगा।

इस सूचना को सत्यापित करते हुए एसटीएफ की टीम द्वारा गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर घेराबंदी करके अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय 3 कारतूस बरामदगी हुई।

कक्षा पांच पास है इनामी बदमाश

अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान ने पूछताछ पर बताया कि वह कक्षा पांच पास है और पिछले 6 माह से ग्राम हल्द्वानी, ग्रेटर नौएडा गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। वह अपने गाॅव बालका के पास के रहने वाले इमरान पुत्र हासिम निवासी ग्राम मालागढ थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के साथ मिलकर लूट की घटनाओें को अंजाम देता था।

पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान ने अपने साथी इमरान के साथ मिलकर दिनांक 01-07-2017 को मोटर साईकिल पर सवार होकर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र मेें ब्रिज नन्दन शर्मा पुत्र स्व. ब्रजमोहन शर्मा निवासी श्याम काम्पलेक्स, चन्दनिया कम्पाउण्ड समद रोड अलीगढ से दोपहर के समय (जब वह अपने परिजनोें के साथ नोएडा से अलीगढ को अपनी गाडी से जा रहा था) कैश एवं ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया।

इमरान के ही साथ मिलकर दिनांक 04-07-2017 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र मेें महेन्द्र कुमार निवासी ई-161 गली नं0 6 सुभाष विहार, नार्थ घोन्डा भजनपुरा दिल्ली से (जब वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह से वापस होकर गुन्नोर से दिल्ली जा रहें थे) दोपहर के समय कैश एवं ज्वेैलरी की लूट की घटना की थी। इन दोनो घटनाओं के सम्बन्ध मेें थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर क्रमशः मुअसं 478/17 धारा 392/411 भादवि एवं मुअसं 484/17 धारा 392/411 भादवि का अभियोग दर्ज हुआ है।

अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान का साथी अभियुक्त इमरान इन लूट की घटनाओें मेें जेल जा चुका है, जो 8-10 दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर आया है। अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के उक्त दोनों अभियोगोें मेें वांछित चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बुलन्दशहर द्वारा दिनांक 14-10-2017 को उक्त दोनों अभियोगोें मेें अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान की गिरफ्तारी पर 20,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान की आपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध मेें अन्य जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त वसीम उर्फ रेहान का अपराधिक इतिहास

सं. मुअसं. धारा नाम थाना जनपद
1 478/17 392/411 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
2 484/17 392/411 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर

Related posts

शिक्षामित्रों की लड़ाई में कूदे अखिलेश, BJP को घेरने की चली ये चाल

Praveen Singh
7 years ago

जिला अस्पताल में भर्ती बच्चे के इलाज के लिए माँ ने मांगी भीख, जिला अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टरो ने महिला के बच्चे को इलाज की जगह दी भीख, अपनी समस्या लेकर सदर SDM कार्यालय पँहुची महिला को कार्यालय पर अधिकारी कर्मचारियों ने मदत की जगह दी भीख, सदर SDM अरुण कुमार के ऑफिस में गरीब महिला मांगती रही भीख SDM साहब ने महिला की गरीबी का मजाक उड़ाते खाते रहे चने, तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय सुगर ने किया था बच्चे को घायल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इस शख्स के लिए अमर सिंह बोले, मुलायम ने ‘वेश्या’ की तरह इस्तेमाल किया

Shashank
7 years ago
Exit mobile version