Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी एसटीएफ ने लूट हत्या के आरोप में 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP STF Goodwork

UP STF Goodwork

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विभिन्न जनपदों में लूट व हत्या की घटनायें कारित करने वाले संगठित गिरोह के 5 सदस्यों तथा उनसे लूट का सामान खरीदने वाले अन्य 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना-गुडम्बा, लखनऊ में दाखिल कर उनके विरूद्ध मुअसं.-4/18 से 8/18 तक धारा 41/411/399/402 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है। (stf arrested seven accused)

कई दिनों से एसटीएफ कर रही थी कार्रवाई (stf arrested seven accused)

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होकर अपराधिक घटनायें कारित किये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में उनकी मुख्यालय स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

गुडंबा थाने को मिली एक और उपलब्धि 

अभिसूचना संकलन के दौरान सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न जनपदों में लूट व हत्या करने वाला गिरोह जनपद-लखनऊ में सक्रिय है। इस पर एसटीएफ टीम के द्वारा उपनिरीक्षक विनोद सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज कर सूचनाओं को विकसित किया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सटीक जानकारी प्राप्त हुई कि इस गिरोह के कुछ सदस्य जनपद-लखनऊ के थाना-गुडम्बा क्षेत्र में इकट्ठा होकर कोई सगीन वारदात कारित करेंगे। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ की टीम द्वारा थाना गुडम्बा से समन्वय स्थापित कर आवश्यक पुलिस बल लेते हुये मुखबिर के बताये हुये स्थान पर छिपते छुपाते हुये घेराबंदी की गयी। एसटीएफ टीम द्वारा उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में आवश्यक बल प्रयोग कर पिकनिक स्पाॅट फेस 2 बाउड्री वाल के पास जंगल में मौजूद उपरोक्त में से पांच अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया। एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। (stf arrested seven accused)

पूछताछ के दौरान किया ये खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त राजू वर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उक्त भागा हुआ अभियुक्त राकेश यादव है जो पुलिस के दरोगा की वर्दी पहनकर हम लोगों के साथ वारदात को अंजाम देता। यह भी बताया कि पिछली लूट के सोने का कुछ बकाया पैसा देने एवं आज की लूट का सामान लेने के उद्देश्य से दो सुनार आज हमसे मिलने टेडी पुलिया पर आने वाले हैं। अभियुक्त राजू वर्मा की निशानदेही पर टेढी पुलिया से 02 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु घटनास्थल पर लाया गया। जिन्होंने पूछने पर अपना नाम सुकेश रस्तोगी पुत्र केदारनाथ व राजेन्द्र प्रसाद साहू पुत्र बंशीधर साहु बताया, तथा अपने आने का उद्देश्य इन अभियुक्तों से आज की लूट का माल लेना व पिछली लूटो का बकाया पैसा देना बताया। इस पर इन सभी को समय 11:30 बजे रात्री में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे अपना एक गिरोह बनाकर लगातार लूट की घटनायें कारित कर रहे हैं। इनके गिरोह का सरगना राजीव सागर है। इनके द्वारा पिकनिक स्पाॅट के निकट आवासीय क्षेत्र में किसी पूर्व चिन्हित घर में घुसकर लूट करने की योजना थी।

इन आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी

1. राजेन्द्र पुत्र तिलक नि0 46/5, हंसखेडा, कांसीराम योजना, थाना पारा, जनपद लखनऊ।
2. रमजान पुत्र याकूब निवासी शाहपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर।
3. राजीव सागर पुत्र तोताराम सागर नि. म.न. 34, आलमनगर, आलम बिहार कालोनी, थाना पारा, जनपद लखनऊ।
4. राजेश कुमार पुत्र छोटेलाल नि. 290/466 सतीबगिया, अनुपमनगर, थाना बाजारखाला, जनपद लखनऊ।
5. राजू वर्मा पुत्र स्व. छोटेलाल नि. 93/16, कांसीराम योजना, थाना पारा, जनपद लखनऊ।
6. सुकेश रस्तोगी पुत्र केदारनाथ नि. 365/89, कैम्पल, थाना सहादतगंज, जनपद लखनऊ।
7. राजेन्द्र प्रसाद साहू पुत्र बंशीधर साहु नि. ब.2831, राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा, जनपद लखनऊ।

अभियुक्तों के पास से ये सामान हुआ बरामद

1. 3 अदद तमन्चा .315 बोर
2. एक अदद तमन्चा 12 बोर
3. 8 अदद कारतूस .315 बोर
4. 4 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
5. एक अदद इलेक्ट्राॅनिक तौल मशीन।
6. 11 अदद मोबाइल।
7. चार अदद मोटरसाइकिल।
8. एक अदद स्कूटी एक्टिवा
9. रुपये 19000/-नकद। (stf arrested seven accused)

Related posts

लापरवाही के चलते बनाये गड्ढे में पलटने से बाल बाल बचा ट्रक

Short News
6 years ago

अयोध्या के पंचकोशी परिधि के अंदर बनेगा श्रीराम का एक और मंदिर : स्वामी त्रिदंडी

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजो के पहले अखिलेश यादव ने किया ट्वीट और कहा…

Shashank
7 years ago
Exit mobile version